जिला में चुनाव पाठशाला का आयोजन कर मतदाताओं को उनके मत का महत्व, संवैधानिक, लोकतांत्रिक एवं कानूनी दें जानकारी: डीसी कम जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
डीसी कम जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार वर्ष 2017-18 में प्रदेश स्तर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थान, स्कूल, कॉलेज, महाविद्यालय, विश्वविद्यालयों और मतदान केन्द्रों व सामुदायिक स्तर पर साक्षरता क्लब व चुनाव पाठशाला का गठन किया गया है। वहीं उनकी प्रगति रिपोर्ट की जांच के लिए प्रत्येक जिला में डिस्ट्रिक्ट कमेटी ऑन इलैक्ट्रोल लिटरेसी का गठन किया गया था। लोकसभा आम चुनाव तथा हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 को मद्देनजर जो मतदाता साक्षरता क्लब / चुनाव पाठशाला कार्य नहीं कर रहे हैं, उन मतदाता साक्षरता कल्बों का / चुनाव पाठशालाओं के पुनर्गठन की आवश्यकता है।
यह जानकारी नगराधीश अमित मान ने डीसी विक्रम सिंह के दिशा निर्देश की पालना करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि जिला में चुनाव पाठशालाओं व मतदाता साक्षरता कल्बों का गठन वर्ष 2018 में किया गया था। इनका मुख्य उद्देश्य आमजन को मतदाता के रूप में पंजीकृत करवाने बारे शिक्षित करना और 18 वर्ष की आयु होने उपरांत मतदाता बनने बारे व कब, कहां और कैसे चुनाव करवाये जाते है बारे जानकारी उपलब्ध करवाना है। उन्होंने आगे बताया कि मतदाताओं को उनके मत का महत्व व संवैधानिक, लोकतांत्रिक एवं कानूनी जानकारी उपलब्ध करवाने बारे जागरूक करना, चुनाव प्रक्रिया व इलेक्ट्रॉनिक मशीन/ ईवीएम तथा पीवीपैट्स से सम्बन्धित जानकारी देना है।
उन्होंने बताया कि मतदाता साक्षरता क्लब (न्यू वोटर्स) का गठन सेकेंडरी तथा सीनियर सेकंडरी स्कूलों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में किया जाना है। इनमें कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी इसके सदस्य होगें। विद्यार्थियों द्वारा मतदाता साक्षरता क्लब का संचालन प्रत्येक सेक्शन से चुने गए विद्यार्थियों द्वारा एक कार्यकारी कमेटी के रूप में किया जायेगा। स्कूलों द्वारा एक अथवा दो अध्यापकों को इनका नोडल अधिकारी बनाया जायेगा। इनमे चुनावी ड्यूटी करने वाले अनुभवी अध्यापकों को वरीयता दी जाएगी। वहीं मतदाता साक्षरता क्लब (न्यू वोटर्स) इन कल्बों का गठन महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में मतदाता साक्षरता के लिए किया जाएगा। चुनावी ड्यूटी करने वाले अनुभवी अध्यापकों की देखरेख में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जाए और विद्यार्थियों द्वारा मतदाता साक्षरता क्लब का संचालन प्रत्येक कक्षा से चुने गए विद्यार्थियों द्वारा एक कार्यकारी कमेटी के रूप में किया जाएंगे। कैम्पस एम्बेसडर इन मतदाता साक्षरता कल्बों का संयोजक होते हुए नोडल अधिकारी को उनके कार्य करने में सहायता करेगें। मुख्यतः: राजनैतिक शास्त्र के एक या दो अध्यापक इन कल्बो के नोडल अधिकारी नियुक्त किये जायेंगे।
बॉक्स: *चुनाव पाठशाला:-
इन पाठशालाओं का गठन प्रत्येक मतदान केन्द्र स्तर पर लोकेशन अनुसार किया जाना है तथा इनका नाम भी मतदान केन्द्र / केन्द्रो अनुसार किया जाना है बीएलओ इनके नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेगें। वहीं मतदान जागरुक समूह इन कल्बों की सहायता तथा जानकारी उपलब्ध करवाते हुए चुनाव पाठशाला का गठन करते हुए इसके मैम्बर के रूप मे पंजीकृत करवायेंगे। स्वैच्छिक सहायता के लिए इस मतदान क्षेत्र के अध्यापकों, निष्पक्ष सिविल सेवा संगठनों, पंचायत अथवा नगर निगम के कर्मचारियों को पंजीकृत किया जाएगा।
मतदाता जागरूकता फोरम:-
उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता फोरम सरकारी, गैर सरकारी संगठन जय अन्य संस्थानों में किया जाएगा। इनमें कार्य करने वाले कर्मचारी इसके मेंबर होगें। उक्त संस्थाओं के मुखिया द्वारा एक व्यक्ति को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। जिस अधिकारी को चुनाव कर्तव्य का अनुभव हो उसे वरीयता दी जाएगी।
जिला में पूर्व में मतदाता साक्षरता कल्बों व चुनावी पाठशालाओं का गठन किया गया था, इनका अवलोकन करें, यदि किसी नोडल अधिकारी का स्थानांतरण / सेवानिवृति हो गई है, तो उसके स्थान पर नया नोडल अधिकारी नियुक्त करें तथा सम्भावित लोकसभा व हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर इन कल्बों का पुनर्गठन करते हुए 18 वर्ष की आयु को प्राप्त होने वाले सभी व्यक्तियों / विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में शामिल करवाने तथा मतदान करने बारे जागरूक करें यदि किसी मतदान केन्द्र स्थल पर किसी चुनावी पाठशाला व सीनियर तथा सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में मतदाता साक्षरता क्लब का गठन होना शेष है तो उसका भी गठन करवाना सुनिश्चित करें।