महिला आयोग की चेयर पर्सन रेनू भाटिया केसों की सुनवाई करते हुए
Faridabad - फरीदाबाद

हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने की महिलाओं से सम्बंधित केसों की सुनवाई

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने आज मंगलवार को एनआईटी में डीसीपी कार्यालय के पास सेक्टर-4 व 5 चौंक पर डीदास बिल्डिंग में फरीदाबाद और पलवल जिला से सम्बंधित महिलाओं से संबंधित आठ केसों की सुनवाई की। 

उन्होंने बताया कि हम पहले केस को खुद स्टडी करते है। फिर केस से संबंधित थानों के अधिकारियों से बात करते है। उसके बाद हम प्रार्थी सहित दोनों पार्टियों को बुलाते है। वहीं अलग-अलग तरह के केसों से संबंधित अधिकारियों से राय लेकर ही मामलों का निपटारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने 2014-15 में प्रदेश

में महिला थाने खुलवाए गए हैं। ताकि महिलाएं अपनी बात को खुलकर कह सके।

 रेनू भाटिया ने कहा कि महिला आयोग का उद्देश्य है, कि महिलाओं से संबंधित केसों का निपटारा शांतिपूर्ण तरीके से किया जा सके।

उन्होंने कहा कि हम समय-समय पर प्रदेश के विभिन्न ज़िलो में जाकर महिलाओं से जुड़ी हुए केसों के निपटारे का कार्यक्रम रखते है। इनमें जितने भी केस सम्बंधित जिला के चौकी, थाने, महिला थाने  में महिलाओं से सम्बंधित दर्ज  होते हैं। उनमें मामलों के लिए दोनों पार्टियों के लोगो को बुलवाते है। उन्होंने कहा कि हरियाणा महिला आयोग दोनों पार्टियों को समन करते है और थानों के अधिकारियों को बुलाते है। दोनों पार्टियों को आमने सामने बैठाकर दोनों पक्षों की बातों को सुनकर केस का निपटारा कराते है। यदि कोई एक पार्टी बुलाने के बाद भी नहीं आती तो दूसरी बार हम उनके खिलाफ कार्यवाही के आदेश दे देते है। उन्होंने कहा कि हरियाणा महिला  आयोग का पहला उद्देश्य यही है कि दो पार्टियों को आमने सामने  बैठाकर उनकी सुलह कराई जाये। चाहे वो पति पत्नी का मामला, जमीन का मामला चाहे किसी भी तरीके का मामला हो। इसके अलावा अपहरण या रेप के मामले में हम बिलकुल भी कोताही नहीं बरतते।

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर उनके पास महिला से सम्बंधित कोई शिकायत आती है तो उसपर तुरंत कार्यवाही की जाए और कोई अधिकारी लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

हरियाणा महिला आयोग की चेयर पर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिशा- निर्देश है कि कही भी लापरवाही नहीं बरती नहीं जाएगी।

महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने बताया कि आज पुलिस विभाग में विचाराधीन महिलाओं से संबंधित 08 केसो को रजिस्टर्ड करके लाये थे। जिसमे हमने सभी केसों को सुना और उनको आगे का समय दिया है और कुछ मामलो को पुलिस द्वारा री इन्क्वारी के लिए भेजा है। आज 08 नए मामले लिखित में एप्लीकेशन के द्वारा आये थे। मामले की सुनवाई में जब महिला ने बताया कि पिछले सात महीनो से उसने अपने बच्चो से बात नहीं की तो महिला आयोग की चैरपर्सन रेनू भाटिया ने खुद फ़ोन करके महिला की उनके बच्चों से वीडियो कॉल के द्वारा बातचीत कराई।

हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया 21जून को 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में एनआईटी के रोज गार्डन नजदीक बस स्टैंड के पास बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *