तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन 78% बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप्स : डीसी विक्रम सिंह
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि जिला में 28 से 30 मई तक पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 साल तक के बच्चों पोलियो ड्रॉप पिलाई जा रही है। जहां घर घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीमें बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाएगी। उन्होंने बताया कि जिला फरीदाबाद में नॉन माइग्रेट हाई रिस्क के 9 क्षेत्र है। कुल हाई रिस्क 1112 क्षेत्र, स्लम 681, नोर्मेड 39, ईट भट्टों के 146 और कंस्ट्रक्शन साइटें 219 क्षेत्र हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1681 बूथ बनाए गए हैं। इसके लिए 2313 एचटीएच टीमें, ट्रांजिट 305 और मोबाइल 158 टीमें बनाई गई है। वैसे तो फरीदाबाद पोलियो मुक्त है और लेकिन भविष्य में इस बीमारी से कोई बच्चा ग्रसित न हो इसलिए छोटे बच्चों को पोलियो खुराक जरूर पिलाएं।
उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में 32 शहरी तथा 4 ग्रामीण ईएसआई, यूपीएचसी, एफआरयू, सीएचसी और यूएचसी स्वास्थ्य केंद्रों पर व जहां घर घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाई जा रही है। तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन 78% बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गयी। जिसमें 2, 69, 513 घरों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने निरीक्षण किया और 87, 646 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गयी।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने पल्स पोलियो अभियान के तहत जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वे 0 से 5 साल तक आयु के सभी बच्चों को यह पल्स पोलियो खुराक जरूर पिलाएं। जिससे जिला को स्वस्थ रखने में भागीदार बनें और उन्होंने जनता से अपील की कि वह अपने बच्चों को पोलियो की दवाई अवश्य पिलाएं ताकि भविष्य में उनके बच्चों को पोलियो न हो।