साईं मित्र मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मानव रचना डेंटल कॉलेज के सहयोग से निशुल्क डेंटल कैंप का आयोजन किया गया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
इस निशुल्क कैंप में 100 से भी ज्यादा लोगों की निशुल्क दांत एवं मुहॅ की जांच कराई और इसके साथ ही निशुल्क दवाई एवं डेंटल कीट भी प्राप्त की ।
संस्था के संस्थापक नरेंद्र जैन ने बताया संस्था द्वारा समय-समय पर इस तरह के कैंप का आयोजन होता रहता है । कैंप में मानव रचना डेंटल कॉलेज के कैंप संयोजक नरेंद्र नागर , डॉक्टर प्रिया डोगरा ,डॉक्टर सुरैया बानो, खुशबू, प्रियांशी एवं विनय पंडित जी मौजूद रहे ।