करें योग रहें निरोग
फरीदबाद ,जनतंत्र टुडे.
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देश ने 75 करोड सूर्य नमस्कार ऐसा लक्ष्य लिया था। इसी लक्ष्य के निमित्त अपने महानगर फरीदाबाद पूर्व ने भी इस सामाजिक उत्साहवर्धक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया था। फरीदाबाद की विभिन्न संस्थाएं जैसे सेवा भारती, योग भारती, स्वदेशी जागरण मंच, हिंदू जागरण मंच, वाईएमसीए, विश्व हिंदू परिषद, अधिवक्ता परिषद,ज्वाइन आर एस एस, राष्ट्र सेविका समिति, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इत्यादि ने पूरे 9 दिन 30 जनवरी से 7 फरवरी तक अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से समाज, विद्यालयों, आर डब्ल्यू ए के साथ मिलकर 18765 नागरिकों ने 345950 सूर्य नमस्कार किए।
इस गौरवमई कार्यक्रम के प्रणेता अपने योगेश्वर दत्त, चेतन शर्मा जी व अन्य प्रतिष्ठित समाजसेवी रहे जिन्होंने बढ़-चढ़कर समाज को प्रेरित करते हुए इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की।
इस कार्यक्रम में संघ के माननीय विभाग संघचालक श्रीमान अरविंद जी, विभाग कार्यवाह श्रीमान अरुण जी, महानगर संघचालक श्रीमान जय किशन जी, महानगर कार्यवाह श्रीमान राजेश जी व अन्य महानगर के अधिकारी व कार्यकर्ता ने स्वयं सूर्य नमस्कार भी किए और समाज को जागृत भी किया।
हमें ऐसा विश्वास है की समाज सूर्य नमस्कार को अपनी दिनचर्या में शामिल करेगा और शारीरिक और मानसिक जरूरत के लिए सूर्य नमस्कार को जन जन तक पहुंचाने में सहयोगी होगा।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 8595829963
jantantratoday2022@gmail.com