डीसी विक्रम सिंह
Faridabad - फरीदाबाद

हरियाणा कृषि विकास मेले में फरीदाबाद के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया: उपायुक्त विक्रम सिंह

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

उपायुक्त विक्रम सिंह द्वारा बताया गया कि 10 मार्च से 12 मार्च 2023 तक चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के प्रांगण में हरियाणा कृषि विकास मेले का आयोजन किया गया जिसमें फरीदाबाद जिले के 18 किसानों ने उत्कृष्ट कार्यो के लिए सरकार द्वारा सम्मान प्राप्त किया। सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र व पारितोषिक पाकर किसान गौरान्वित महसूस कर रहें है। इन किसानों ने जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है व जिले के अन्य किसानों के लिए एक मिसाल पेश की है।

हरियाणा सरकार द्वारा चुने गये किसानों में कृषि के साथ-साथ पशुपालन, बागवानी, मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन के क्षेत्र में विशेष योगदान को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के द्वारा मेले में 12 मार्च को सम्मानित किया। इसमें राज्य स्तरीय पुरस्कार श्री मुकेश कुमार यादव पुत्र श्री राम सरन गांव मंझावली को दिया गया। जिसकी धनराशि 3 लाख रुपये थी। इसके साथ-साथ सान्तवना पुरूस्कार श्री जागेराम पुत्र श्री दयाराम गांव मंधावली, ठाकरदास पुत्र श्री बुचा सिंह गांव षाहबाद, मितेष कुमार दलाल पुत्र श्री गोविन्दराम दलाल गांव प्याला, चन्द्रपाल पुत्र श्री पूरन सिंह गांव मोहना, मनोज पुत्र श्री रविन्द्र गांव षाहजहाँपुर, षिव दत्त शर्मा पुत्र श्री मोहन लाल गांव हीरापुर, अनिल कुमार पुत्र श्री रिशीपाल गांव दयालपुर, गंगाराम पुत्र श्री भीम सिंह गांव अटेली, अमरचन्द पुत्र श्री गंगादान गांव मंझावली, कमल पुत्र श्री पीताम्बर गांव घुरासन, मनोज कुमार पुत्र श्री चतर लाल गांव घरोरा, देवेन्द्र पुत्र श्री ग्यासी गांव अलीपुर, अजय कुमार पुत्र श्री राम महर गांव चिरसी, सूरजसिंह पुत्र श्री सरदार सिंह गांव बहादुरपुर, हुकुमसिंह लाम्बा पुत्र श्री साहब सिंह गांव जवां, जगेष त्यागी पुत्र श्री इन्दर सिंह गांव घरोरा, नरेष कुमार पुत्र श्री खचेड़ू गांव फिरोजपुर कलां।

उप कृषि निदेशक डॉ. पवन कुमार शर्मा ने फरीदाबाद जिला के इन किसानों की इस उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि हम वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप बदलाव करके कृषि कार्य करेंगे तो सरकार हर कदम पर ऐसे प्रगतिशील किसानों की सहायता करेंगी। किसान अपनी आमदनी बढाने के लिए अग्रसर होगे तो सरकार को ऐसे प्रगतिशील किसान अपने समर्थन और मार्गदर्षन के लिए उनके साथ खड़ी है। साथ ही उप निदेशक महोदय ने अन्य किसानों से भी अनुरोध किया है कि वो भी इस तरह से अपने आप को सबल बनाये जिससे उनका नाम भी जिले का मान बढ़ाने में अपना योगदान दे सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *