जन्मदिन के उपलक्ष्य में विधायक राजेश नागर को समर्थकों ने दी बधाई
जनतंत्र टुडे .
तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर के जन्मदिन पर उनके भतौला आवास पर समर्थकों ने बड़ी संख्या में केक काटे और उनको बधाइयां दीं। इस अवसर पर नागर जी ने कहा कि वह अपने क्षेत्र की भलाई के लिए दिन रात का अंतर नहीं देखते हैं। उनकी एक ही कोशिश है कि तिगांव क्षेत्र में रहने वाले अमन चैन से रहें।
यहां भतौला पहुंचे लोगों ने विधायक राजेश नागर को फूल , माला एवं बुके भेंट किये । उन्होंने यहां दर्जनों केक काटे और विधायक को शुभकामनाएं दीं। यहां ढोल की थापों पर भी लोग जमकर नाचे। राजेश नागर ने कहा कि जन्मदिवस किसी भी व्यक्ति के लिये बहुत विशेष होता है और मेरे लिए भी है लेकिन मुझे एक बात समझ आती है कि जीवन किसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए है। हमें अपने जीवन में लक्ष्य जरूर बनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि मैं अपने क्षेत्र की तस्वीर बदलना चाहता हूं। मुझे अपनी विधानसभा के गांव-गांव घूमना, जनता से प्रत्यक्ष रूबरू होना, उनकी समस्याओं को खुद देखना पसंद है।
इसके लिए मैं अपने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल एवं अन्य मंत्रियों से चर्चा करता रहता हूं। मेरा तिगांव ही मेरी राजनीतिक जीवन की कार्यशाला है और इसका विकास ही लक्ष्य है। इस अवसर पर लोगों ने श्री नागर के लिए हैप्पी बर्थडे सांग भी गाए और जमकर जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 8595829963
jantantratoday2022@gmail.com