बल्लभगढ़ स्थित अग्रवाल महाविद्यालय में हुई राष्ट्रीय स्तरीय कार्यशाला
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे .
आज दिनांक 07-02-2022 को अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में बौद्धिक संपदा अधिकार केंद्र द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया । अग्रवाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० कृष्णकांत गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यशाला का विषय बौद्धिक संपदा अधिकार- कानून एवं प्रक्रियाएं रहा । मुख्य वक्ता के रूप में सी.ए रिशु गुप्ता,(फाइनेंशियल रिपोर्टर, टैक्स प्लेनर एंड एडवाइजर) ने संबोधन दिया। प्राचार्य डॉo कृष्णकांत गुप्ता ने मुख्य वक्ता के साथ-साथ कार्यशाला की समिति के सभी सदस्यों का स्वागत कर उन्हें शुभकामानाएं दी व कहा कि व्यक्तियों को उनके बौद्धिक सृजन के परिप्रेक्ष्य में प्रदान किये जाने वाले बौद्धिक संपदा अधिकार का विश्व में आज महत्त्व तेजी से बढ़ता जा रहा है और यह ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था का आधार है। कार्यशाला के मुख्य वक्ता ने बताया कि जिस प्रकार कोई किसी भौतिक धन (फिजिकल प्रापर्टी) का स्वामी होता है, उसी प्रकार कोई बौद्धिक सम्पदा का भी स्वामी हो सकता है। इसके लिये बौद्धिक सम्पदा अधिकार प्रदान किये जाते हैं। आप अपने बौद्धिक सम्पदा के उपयोग का नियंत्रण कर सकते हैं और उसका उपयोग कर के भौतिक सम्पदा (धन) बना सकते हैं। इस प्रकार बौद्धिक सम्पदा के अधिकार के कारण उसकी सुरक्षा होती है और लोग खोज तथा नवाचार के लिये उत्साहित और उद्यत रहते हैं। उन्होंने पेटेंट डिजाइन, ट्रेडमार्क, कॉपीराइट पंजीकरण की प्रक्रिया के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। कार्यक्रम की शुरुआत में कार्यशाला के संयोजक डॉo मनोज शुक्ला ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला ।
कार्यशाला के सह -संयोजक डॉ० नरेश कामरा, समन्वयक डॉ० पूनम आनंद तथा आयोजक सचिव डॉo शिल्पा गोयल के सफल नेतृत्व में ये एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला के अंत में श्रोताओं ने अनेक प्रश्न पूछे, सभी जिज्ञासाओं का मुख्य वक्ता ने समाधान किया। इस ऑनलाइन एक दिवसीय कार्यशाला में लगभग 150 शिक्षकों और शोधकर्ताओं ने भाग लिया तथा बौद्धिक संपदा अधिकार से जुड़े कानून, प्रक्रियाएं, पेटेंट की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझा। कार्यक्रम के अंत में कार्यशाला की समन्वयक डॉo पूनम आनंद जी ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यशाला को सफल बनाने में श्रीमती कमल टंडन, डॉo डिंपल गोयल, डॉo सचिन गर्ग, डॉo मीनू अग्रवाल, डॉo इनायत, श्रीमती पूजा, श्रीमती डॉली मंगला व डॉo विनीत नागपाल का विशेष सहयोग रहा।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 8595829963
jantantratoday2022@gmail.com