Faridabad - फरीदाबादSports-खेल

फोकस क्रिकेट अकादमी ने डबल्यू सी एल क्रिकेट अकैडमी को 10 रन से हराया

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

8th ऑल इंडिया रविन्द्र फागना यूथ कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का मैच रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड पर खेला गया और यह मैच फोकस क्रिकेट अकादमी और डबल्यू सी एल क्रिकेट अकैडमी के बीच खेला गया। इस मैच मे फोकस क्रिकेट अकादमी ने डबल्यू सी एल क्रिकेट अकैडमी को 10 रन से शिकस्त दी।

यह मैच 40 ओवर का था और फोकस क्रिकेट अकैडमी ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। फोकस क्रिकेट अकैडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 38.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 243 रन का लक्ष्य दिया । फोकस क्रिकेट अकैडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव रावत ने 90 गेंदों पर 13 चौकों और 5 छक्के की मदद से सर्वाधिक रन 108 बनाए इसके इलावा जयवर्धन ने 55 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। डबल्यू सी एल क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए कनिष्क दलाल ने 8 ओवर 3 मैडेन 42 रन देकर 4 विकेट , पुनीत ने 6 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट, सौरभ ठाकुर ने 3.1 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किये। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए डबल्यू सी एल क्रिकेट अकैडमी 39 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाकर ढेर हो गई।

डबल्यू सी एल क्रिकेट अकैडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए माधव ने 63 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से सर्वाधिक 52 रन, एहसानुल्लाह ने 27 गेंदों पर 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 39 रन, आबिद सैफी ने 39 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 28 रन बनाए। फोकस क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए वेद प्रकाश ने 8 ओवर में 2 मैडेन 26 रन देकर 3 विकेट, करन ने 8 ओवर 45 रन देकर 3 विकेट, कौशल ने 8 ओवर में 59 रन देकर 2 विकेट, हर्ष ने 1 विकेट हासिल किया।

इस मैच का मैन ऑफ द मैच ध्रुव रावत को घोषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *