सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के चेयरमैन प्रणय कुमार मोहंती स्टॉल का निरीक्षण करते हुए
Faridabad - फरीदाबाद

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के स्टॉल पर मौके पर भरवाए जा रहे लोन के फार्म

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के चेयरमैन प्रणय कुमार मोहंती ने कहा कि सबको समान आर्थिक उत्थान के मौके देने के लिए बैंक सर्व सम्मान सर्व उत्थान की प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहा है। अपने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए बैंक ने कई योजनाएं शुरू की है। श्री मोहंती शनिवार को सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में दिल्ली गेट की तरफ सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक द्वारा लगाई गई स्टॉल के अवलोकन के बाद बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेले में लोगों को बैंक की सभी योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाया गया है। यहां पर आधार बेस्ड तकनीक से कैश मुहैया कराने की भी सुविधा मौजूद है। इस स्टॉल पर जरूरतमंदों को मौके पर ही ऋण मुहैया करवाने के लिए आवेदन करवाए जा रहे हैं तथा सभी कागजी कार्रवाई पूरी करवाई जा रही है। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद संबंधित ब्रांच में उस फार्म को भेजा जाता है तथा उसे ऋण मुहैया करवाया जाता है।
उन्होंने बताया कि सभी शाखा खाताधारकों के लिए बैंक की ओर से आकर्षक स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गई है। इसमें 2 से 10 लाख तक के बीमा शामिल हैं। परिवार में खुद, जीवनसाथी और बच्चों को इस योजना के तहत सुरक्षित कर सकते हैं। इसमें परिवार के सदस्यों की संख्या अधिकतम 5 हो सकती है। बीमित के इलाज के लिए 24 घंटे अस्पताल में भर्ती होने पर तथा डे-केयर पर बीमा राशि तक कैशलेस खर्चों के भुगतान की प्रतिपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ऋण सुरक्षा बीमा  भी उपलब्ध करवा रहा है। इसके लिए प्रार्थी की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चेयरमैन ने बताया कि बैंक की ओर से कई आकर्षक जमा एवं ऋण योजनाएं शुरू की गई है। 555 के दिन के लिए फिक्स डिपॉजिट में सामान्य नागरिक को 7.00 फीसदी तथा वरिष्ठ नागरिक को 7.50 फीसदी ब्याज दिया जाता है। इसी प्रकार 444 दिन के लिए फिक्स डिपॉजिट में सामान्य नागरिक को 6.90 फीसदी दी तथा वरिष्ठ नागरिक को 7.40 फीसदी ब्याज दिया जाता है। टैक्स सेवर स्कीम में फिक्स डिपॉजिट पर सामान्य नागरिक को 6.75 फीसदी तथा वरिष्ठ नागरिकों को 7.25 तीसरी 80 सी में आयकर की छूट दी जाती है। उन्होंने बताया कि छोटे एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भी बैंक की तरफ से कई आकर्षक ऋण योजनाएं शुरू की गई है।
इस मौके पर उनके साथ सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक हेड ऑफिस रोहतक के ब्रांच मैनेजर सुरेंद्र जग्गा के अलावा अन्य बैंक के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *