Faridabad - फरीदाबाद

स्कूली बच्चों को भी मिल रहा कला करने का मौका

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

36 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला में स्कूल के विद्यार्थियों को भी अपने हुनर को दिखाने का अवसर मिल रहा है। शनिवार को मेला परिसर में जिला प्रशासन फरीदाबाद की ओर से विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों की समूह गायन की जूनियर व सीनियर श्रेणी की प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सूरजकुंड अंतरराष्टï्रीय शिल्प मेला में मेला प्राधिकरण द्वारा मेला परिसर में ही समूह गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न 11 विद्यालयों के 98 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग के समूह गायन प्रतियोगिता में दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल की अनुकृति, तृषा, पलक व आहाना ने प्रथम, आइडियल पब्लिक स्कूल के दक्ष, रेशमा, आयुष व रिया ने द्वितीय तथा सैंट जॉन्स स्कूल के लक्ष्य, मोक्ष, व्योम व वंश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में समूह गायन प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अरावली इंटरनेशनल स्कूल की दिशीता, वेदिका, अफशीन व रश्मिका ने प्रथम, बल्लभबढ के दिल्ली पब्लिक स्कूल के विधित, भविष्य, क्रिश व विधि ने द्वितीय तथा शिरडी सांई बाबा स्कूल की अनुष्का, कुमकुम, दिशा व महिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *