रविन्द्र फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने एस एन स्पोर्ट्स को 193 रन से से हराया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
1st स्लेज हैमर विंटर कप अंडर 12 का मैच स्लेज हैमर क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड पर खेला गया और यह मैच रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी पाली और एस एन स्पोर्ट्स के बीच खेला गया। इस मैच में रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने एस एन स्पोर्ट्स को 193 रन से शिकस्त दी।
इस मौके पर बीसीसीआई कोच श्री धर्मेंद्र फागना जी ने बताया यह मैच 40 ओवर का था और रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी पाली ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 257 रन का लक्ष्य दिया ।
रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी पाली की ओर से बल्लेबाजी करते हुए वैश खान ने 125 गेंदों पर 20 चौकों और 1 छक्के की मदद से सार्वाधिक 151 रन, शिवांश भारगवा ने 40 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 46 रन बनाए। एस एन स्पोर्ट्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए शौनिश ने 8 ओवर 1 मैडेन 21 रन देकर 2 विकेट, अथर्व ने 1विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए एस एन स्पोर्ट्स ने 18.1 ओवर में 10 विकेट 64 रन बनाकर ढेर हो गई।
एस एन स्पोर्ट्स की ओर से राघवेंद्र ने सार्वाधिक 23 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 29 रन बनाए।रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी पाली की ओर से गेंदबाजी करते हुए जतिन अग्रवाल ने 5 ओवर में 2 मैडेन 12 रन देकर 5 विकेट और अफफान, अवनीश, तनुष ने 1/1 विकेट हासिल किये। इस मैच का मैन ऑफ द मैच वैष खान को घोषित किया गया।