अग्रवाल महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस पर एन.एस.एस. स्वयंसेवकों द्वारा नारा लेखन तथा पोस्टर मेकिंग गतिविधि का आयोजन
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
प्राचार्य डॉ० कृष्णकांत गुप्ताजी के दिशा निर्देशन में स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया, जिसके उपलक्ष में नारा लेखन तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इंचार्ज डॉ संजीव गुप्ता और एन.एस.एस. कार्यक्रम डॉ सीमा मलिक भी उपस्थित रहे।
“जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते”,“तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते…”, “उठो, जागो और तब तक नहीं रुको”, “जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये। सबसे बड़ा धर्म है अपने स्वभाव के प्रति सच्चे होना।“, “स्वयं पर विश्वास करो, खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है। आदि नारों के साथ ही 15 से अधिक स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद के जीवन को चरितार्थ करते हुए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भागीदारी दर्ज कराई। एन.एस.एस. ईकाई III में इन गतिविधियों कासफलआयोजन एन०एस०एस० कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सीमा मलिक, की देखरेख में किया गया। इसमें 30 सेअधिक एन.एस.एस. स्वयंसेवकों और सेविकाओं ने सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई। जिसमें मुख्यतः नरेंद्र सिंह, लक्ष्मी, हिमिका, चंचल, श्रुति व सोनिया ने विशेष भूमिका निभाई ।