कर्मचारी रोष जताते हुए
हरियाणा-NCR

220 केवी ग्रिड उपकेंद्र पाली के एसडीओ के खिलाफ कर्मचारियों ने जताया अपना रोष

फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे .

आज हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के 220 केवी ग्रिड उपकेन्द्र पाली पावर हाउस पर जब हरियाणा कर्मचारी महासंघ से जुड़े कर्मचारी संगठन हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन सर्कल फरीदाबाद के पदाधिकारी जब S.S.E पाली से बिजली निगम के पावर हॉउसों में काम करने वाले कर्मचारियों की धरातलीय समस्याओं से रूबरू होकर तथा उन्हें समाधान किए जाने को लेकर व उन समस्याओं के निदान के लिए मिले । तो एसडीओ हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम 220 केवी पाली के एसडीओ धर्मेंदर का रवैया यूनियन के नेताओं के प्रति बिल्कुल ठीक नही था । जिससे गुस्साये कर्मचारी नेताओं काफी देर तक अपने कर्मचारियों की परेशानियों से अवगत कराना चाहा । लेकिन एसडीओ धर्मेंदर के अड़ियल व्यहवहार पर गुस्साये HSEB वर्कर यूनियन के नेताओं ने SSE का घेराव कर खिलाफत में इकट्ठा होकर विरोधस्वरूप जमकर नारेबाजी की और अपना विरोध जताया । इस मौके पर सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा, केंद्रीय कमेटी के नेता सतीश छाबड़ी, एनआईटी प्रधान विनोद शर्मा, ओल्ड फरीदाबाद प्रधान लेखराज चौधरी, बल्लभगढ़ प्रधान कर्मवीर यादव, सचिव मदनगोपाल,  ग्रेटर फरीदाबाद प्रधान सुनील कुमार, अमित कुमार वशिष्ठ, अशोक लाम्बा, मुकेश धतीर आदि काफी कर्मचारी नेता एवम कर्मचारी मौजूद रहे ।

किसी समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे

श्रेयस पांचाल :-8595829963

jantantratoday2022@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *