साधु समाज को सर्दी से राहत देने पहुंचे सिद्धदाता आश्रम के सेवादार
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
श्री सिद्धदाता आश्रम के अधिष्ठाता जगदगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज के निर्देश पर सेवादारों ने ओल्ड फरीदाबाद स्थित श्रीकृष्णजी झोपड़ी वालों की पुण्यतिथि पर जुटे साधुओं को कंबल प्रदान किए।यहां देश भर से सैकड़ों की संख्या में साधु समाज जुटा और भक्ति संगीत एवं भंडारे में प्रसाद प्राप्त किया।
यहां सिद्धदाता आश्रम के सेवादारों ने साधु समाज और अन्य जरूरतमंद लोगों को कंबल प्रदान किये और उनकी आशीष मांगी। इस अवसर पर आश्रम से जुड़े कैलाश शर्मा व अन्य ने कहा कि हम स्वामीजी के निर्देश पर जनहित के अनेक कार्य कर रहे हैं।
इन सर्दियों में हम अनेक वंचित वर्गों के बीच जाकर उनकी थोड़ी बहुत मदद की कोशिश कर रहे हैं। इनमें उनके बीच फलों का वितरण, सर्दियों के कपड़े कंबल, शॉल आदि का वितरण भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर ज्ञानेंद्र शर्मा ने बताया कि आश्रम द्वारा भक्ति के अलावा लोगों को सेवा का प्रमुख मार्ग दिखाया जा रहा है। जिसकी शासन प्रशासन द्वारा भी प्रशंसा की जाती रही है।
उन्होंने बताया कि हम गुरुमत को मानने वाले लोग हैं और हमें सेवा सुमिरन एक ही सिक्के के दो पहलू नजर आते हैं। वहीं एडवोकेट राजेश खटाना ने बताया कि आश्रम द्वारा हर वर्ष आवश्यक अवसरों पर यह नेक कार्य किए जाते हैंं जिसमें श्री गुरु महाराज की कृपा से मुझे भी सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है।
इस दौरान आश्रम के संपादक शकुन रघुवंशी, भारत भूषण शर्मा, नितिन गोसाईं, नवल किशोर शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।