प्रतियोगिता विजेता सिया की चित्रकला
हरियाणा-NCR

युवाओं की प्रेरणा स्तोत्र हे कल्पना चावला

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे .

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी तीन फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में कल्पना चावला को युवाओं की प्रेरणा स्तोत्र बताया। विद्यालय की सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और जूनियर रेडक्रॉस प्रभारी प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि 1 फरवरी 2003 को कोलंबिया अंतरिक्षयान पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश करते ही टूटकर बिखर गया था। देखते ही देखते अंतरिक्ष यान और उसमें सवार सातों यात्रियों के अवशेष टेक्सास नामक शहर पर बरसने लगे थे और सबसे सफल कहा जाने वाला यह अभियान समाप्त हो गया। इसी दुर्घटना में अंतरिक्ष पर पहुंचने वाली भारतीय मूल की पहली महिला व नासा वैज्ञानिक कल्पना चावला की मृत्यु हो गई थी उन्हें बचपन से ही अंतरिक्ष और खगोलीय विज्ञान में बहुत अधिक रुचि थी। वे अपने पिता से पूछा करती थीं ये अंतरिक्षयान आकाश में कैसे उड़ते हैं क्या मैं भी उड़ सकती हूं और पिता हंसकर उनकी बातों को टाल दिया करते परंतु सपनों की उड़ान को कोई नहीं रोक सकता।जब वे छत पर सोते थे तो उनकी छोटी बेटी कल्पना चावला तारों को देखती थी और चमकते समूहों के बारे में पूछती थी। कल्पना को बचपन से ही लंबी दूरी की पैदल यात्रा और पढ़ने के साथ-साथ हवाई जहाज में भी रुचि थी अपने इन्हीं सपनों की उड़ान भरने के लिए कल्पना 1982 में अमेरिका गईं और यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सस से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में मास्टर्स डिग्री ली। 1995 में कल्पना नासा में अंतरिक्ष यात्री के रूप में सम्मिलित हुई और 1998 में उन्हें अपनी पहली उड़ान के लिए चुना गया। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि कल्पना चावला पहली भारतीय महिला थीं जो नासा में अंतरिक्ष यात्री के रूप में सम्मिलित हुईं। अपने पहले मिशन में कल्पना ने 1.04 करोड़ मील दूरी तय कर पृथ्वी की 252 परिक्रमाएं की और 360 घंटे अंतरिक्ष में बिताए। कल्पना का अंतिम मिशन 2003 में एस टी एस – 107 था जो अंतरिक्ष में विज्ञान और अनुसंधान के लिए समर्पित 16 – दिवसीय मिशन था। नासा का कहना है कि आपदा में मिशन समाप्त होने से पहले छह सदस्यीय कोलंबिया चालक दल ने 80 प्रयोग किए। आज प्राध्यापिका जसनीत कौर और प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने छात्रा सिया, निशा और खुशबू को कल्पना चावला के जीवन और उन की अंतरिक्ष के बारे में रुचि सभी से सांझा करने के लिए अभिनंदन किया एवं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा कल्पना चावला को ध्यान में रखते हुए चित्र कला प्रतियोगिता भी आयोजन किया गया था जिसमे पहले पायदान पर सिया रही साथ में दुसरे पायदान पर निशा रही एवं तीसरे पायदान पर खुशबू रही .

प्रथम दिवित्ये एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो की चित्रकला

किसी भी समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे

श्रेयस पांचाल :- 8595829963

jantantratoday2022@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *