हरियाणा-NCR

लायंस क्लब ऑफ फरीदाबाद डिवाईन एवं फ्रंटियर ह्यूमैनिटी ग्रुप के सदस्यों ने जरूरतमंदों को जूते एवं मास्क वितरित किए

फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे .

लायंस क्लब ऑफ फरीदाबाद डिवाईन एवं फ्रंटियर ह्यूमैनिटी ग्रुप के सदस्यों ने नीलम चौक व बी. के. चौक पर आज जरूरतमंदों को जूते एवं मास्क वितरित किए। इस कार्यक्रम का शुभारंभ फरीदाबाद यातायात विभाग की टीआई इन्दू बाला तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा के प्रवक्ता एवं वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. सुरेश अरोड़ा ने जरूरतमंदों को जूते व मास्क भेंट कर किया।
इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ फरीदाबाद डिवाईन एवं फ्रंटियर ह्यूमैनिटी  ग्रुप के सदस्य संजय भाटिया, अशोक अरोड़ा, गुरमीत सिंह ने मुख्य अतिथि टीआई इन्दूबाला व वशिष्ठ अतिथि डा. सुरेश अरोड़ा का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए यातायात विभाग की टीआई इन्दू बाला ने कहा कि इस कोरोना काल में शहर की सामाजिक, धार्मिक संस्थाएं निरन्तर जनसेवा में जुटी हुई है। जिसका जीता जागता प्रमाण है कि शहर के जरूरतमंदों की हर स्तर पर आर्थिक व अन्य प्रकार से मदद हो रही है। इसी कड़ी में आज लायंस क्लब ऑफ फरीदाबाद डिवाईन एवं फ्रंटियर ह्यूमैनिटी ग्रुप के सदस्यों ने 101 जरूरतमंदों को जूते व मास्क भेंट किए।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा के प्रवक्ता एवं वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. सुरेश अरोड़ा ने कहा कि किसी देश में कही भी आपदा आती है तो शहर के सामाजिक-धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी हमेशा तत्पर रहते है। जैसे वह बाढ़, सूखे व अन्य किसी भी प्रकार की आपदा हो। जन मानस का कर्तव्य है कि वह आसपास के जरूरतमंदों की हमेशा मदद करें।
इस अवसर पर संजय भाटिया वन डी ब्लॉक, अशोका आर्ट के अशोक अरोड़ा, गुरमीत सिंह, विनोद शर्मा, रवि नागपाल प्रधान शिव मंदिर, कैलाश गुगलानी, बीजू खालसा,सुशील भाटिया, सतपाल सिंह पाले, राजेश भाटिया अजयनाथ, गुरूचरण सिंह, यातायात विभाग से एसआई जयभगवान, एसआई रतन सिंह, एचसी रामकिशन आदि उपस्थित थे।

श्रेयस पांचाल :- 8595829963

jantantratoday2022@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *