कश्मीर अध्ययन दौरे के लिए जे.सी. विश्वविद्यालय के नौ विद्यार्थियों का चयन
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
जे. सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के विद्यार्थियों कश्मीर से जुड़े विषयों एवं मुद्दों की वास्तविक स्थिति के अध्ययन के लिए कश्मीर जायेंगे।
विश्वविद्यालय के नौ विद्यार्थियों का चयन कश्मीर के अध्ययन दौरे के लिए हुआ है।विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने हाल ही में पंचकूला में इंडियन मीडिया सेंटर, हरियाणा द्वारा हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद् एवं जम्मू-कश्मीर अध्ययन केन्द्र, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में 7 से 9 दिसंबर तक आयोजित तीन दिवसीय कश्मीर अध्ययन कार्यशाला में हिस्सा लिया था। इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को कश्मीर एवं संविधान की धारा 370 की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में हरियाणा के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के 70 से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।
संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष डा. पवन सिंह मलिक ने बताया कि तीन दिवसीय कश्मीर अध्ययन कार्यशाला में विद्यार्थियों को कश्मीर के भूगोल, इतिहास, क्षेत्र की कठिनाइयों, कश्मीर एवं भारतीय मीडिया, लद्दाख मुद्दा और जम्मू-कश्मीर के भविष्य को लेकर विशेषयज्ञों द्वारा गहन चर्चा की गई, जिससे विद्यार्थियों को कश्मीर से जुड़े अहम पहलुओं को जानने का अवसर मिला।
कार्यशाला के दौरान आयोजकों द्वारा विद्यार्थियों का चयन कश्मीर अध्ययन दौरे के लिए किया गया ताकि विद्यार्थी कश्मीर के जुड़े विषयों की वास्तविक स्थिति को समझ सके। कार्यशाला में प्रतिभागी रहे नौ विद्यार्थियों हेमंत शर्मा, साक्षी, खुशी तायल, अरिहंत, शोभा, कृष्णा कुमार, यशिता नागपाल, साहिल कौशिक और अदिति सिंह का चयन कश्मीर अध्ययन दौरे के लिए किया गया है। कार्यशाला के समापन पर इंडियन मीडिया सेंटर द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किये गये। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर तथा कुलसचिव डा. सुनील कुमार गर्ग ने कश्मीर अध्ययन दौरे के लिए चयनित संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ऐसे दौरे विद्यार्थियों को सीखने का अवसर प्रदान करते है।