हरियाणा क्रिकेट अकैडमी ने गुलाब क्रिकेट अकैडमी को 8 विकेट से हराया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
7th ऑल इंडिया रविन्द्र फागना अंडर 15 क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का मैच रविन्द्र फागना क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड पर खेला गया और यह लीग मैच हरियाणा क्रिकेट अकैडमी और गुलाब क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। इस मैच में हरियाणा क्रिकेट अकैडमी ने गुलाब क्रिकेट अकैडमी को 8 विकेट से शिकस्त दी। इस मौके पर बीसीसीआई कोच श्री धर्मेंद्र फागना जी ने बताया यह मैच 40 ओवर का था और गुलाब क्रिकेट अकैडमी ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। गुलाब क्रिकेट अकैडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 34.3 ओवर ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 171 रन का लक्ष्य रखा। गुलाब क्रिकेट अकैडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए दीपांशु ने 62 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से सर्वाधिक 54 रन, तन्मय बलौदा ने 35 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 35 रन, तन्मय ढींगरा ने 52 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 31 रन का योगदान दिया। हरियाणा क्रिकेट अकैडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आयुष ने 7 ओवर 1 मैडेन 23 रन देकर 4विकेट , अंशुल, मणिकांत और शाकिब ने 1/1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा क्रिकेट अकैडमी ने 24.4 ओवर में दो विकेट खोकर 173 रन बनाकर जीत हासिल की । हरियाणा क्रिकेट अकैडमी की ओर से रिथम गुप्ता ने 67 गेंदों पर 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 72 रन, आयुष लाकरा ने 34 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 47 रन, अवि ने 45 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 30 रन बनाए। इस मैच का मैन ऑफ द मैच हरियाणा क्रिकेट अकैडमी की ओर से आयुष लाकरा को घोषित किया गया।