विद्यार्थियों की शिक्षा संबंधी जरूरतों का रखें पूरा ध्यान : एडीसी अपराजिता
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने आज शुक्रवार को जिले के गांव पावटा के सरकारी स्कूल का दौरा किया। मौके पर एडीसी ने बच्चों से बातचीत कर उनके पठन-पाठन की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि बेहतर शिक्षा सुविधाएं प्रदान करने हेतु झर्जर या पुराने कमरों को तोड़कर नये कमरों का निर्माण किया जाएगा।उन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पूरी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करें. इसके साथ-साथ अगर अन्य कार्यों जैसे खेल, नृत्य, संगीत आदि में भी रूचि है तो उसका अभ्यास भी करें। पढ़ाई करते वक्त यह ध्यान भी रखें कि इसमें निरंतरता होनी चाहिए। ये नहीं कि एक दिन पढ़ें और अगले दिन नहीं पढ़ें.निरंतर अभ्यास से आत्म विश्वास में भी वृद्धि होगी।एक से पांचवी तक की कक्षा में जाकर विद्यार्थियों की शिक्षा संबंधी जरूरतों की समीक्षा की।उन्होंने सभी शिक्षकों को निर्देशित करते बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने स्कूल को हमेशा साफ सुथरा रखने के अलावा खेल मैदान को लेकर स्थल का भी निरीक्षण किया ।