यातायात सुरक्षा हेतु समाज कार्य के विद्यार्थियों ने ली शपथ
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
तेज रफ्तार सड़कों पर जन जीवन को सुरक्षित करने हेतु यातायात सुरक्षा के महाअभियान का भाग बनते हुए जे. सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के समाज कार्य (बी. एस. डब्ल्यू.) के छात्र छात्राओं ने नागरिक सुरक्षित यातायात की शपथ लेकर सड़क सुरक्षा महायज्ञ मे अपनी आहुति को सुनिश्चित किया|एन.सी.आर. बी. की रिपोर्ट के अनुसार हर वर्ष लगभग डेढ़ लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं मे अपने प्राण गंवा देते हैं| सड़क दुर्घटनाओं की ऐसी स्थिति को ध्यान मे रखते हुए विद्यार्थियों मे जागरूकता लाने के उद्देश्य से किया गया यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय मे चर्चा मे रहा |
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस. के. तोमर ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हे सामाजिक जिम्मेदारी के वहन एवं नागरिक कर्तव्य से अवगत कराया | विभाग के छात्र छात्राओं को शपथ दिलाते समय विभागाध्यक्ष डॉ पवन सिंह ने शपथ के अनुपालन की बात कहकर, समाज कल्याण मे अपने उत्तरदायित्व के बोध एवं भागीदारी को सुनिश्चित करने की बात कही| इस अवसर पर प्रो. अतुल मिश्रा ने विभाग की इस पहल का स्वागत करते हुए भविष्य में भी विश्वविद्यालय की ओर से सामाजिक कल्याण के कार्यक्रमों मे सदैव सहभागी रहकर कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही| इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम मे विभाग एवं विश्वविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एवं अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे |