हरियाणा-NCR

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को दी मौन श्रध्दाजलि

अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी भी नही भुलाया जा सकता है । उनकी शहादत की बदौलत ही देश को आजादी मिली है। आपको बता दें सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों/ शहिदों को उपायुक्त कार्यालय में अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान कि अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा आज रविवार को दो मिनट का मौन रखकर श्रध्दांजलि दी गई। एडीसी सतबीर मान ने बताया कि सरकारी हिदायतों के अनुसार स्वतंत्रता संग्राम के शहीद सेनानियों को आज प्रातः11:00 बजे जिला के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण करके स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों श्रध्दाजलि दी। अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने कहा कि सरकार द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों की हिदायतों के अनुसार स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को आज रविवार को मौन विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रध्दाजलि दी है। स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों की श्रदांजलि सभा में बीडीपीओ प्रदीप कुमार, डीएलसी दिनेश कुमार,उपायुक्त कार्यालय की अधीक्षक सहायक सन्तोष बामल, सत्येन्द्र राजपूत सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि दी।

किसी भी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करें

श्रेयस पांचाल:- 8595829963

jantantratoday2022@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *