Faridabad - फरीदाबाद

जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह में शोभा यात्रा का किया जाएगा भव्य स्वागत: एसडीएम परमजीत चहल

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल ने कहा कि जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के

तीसरे दिन उद्योगिक नगरी में दोपहर को शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा सेक्टर -17 से शुरू होकर मार्केट से पुराना एसपी कार्यालय रोड़, सैक्टर-16, सैक्टर-15 मार्केट, सैक्टर -15 गीता मन्दिर रोड़, रैड लाइट से सैक्टर-12 खेल परिसर रोड़ होते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर सेक्टर-12 पहुंचेगी। इसके लिए पुलिस विभाग के डीसीपी सतपाल सिंह के साथ, राजस्थान भवन के व अन्य सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि विमल खण्डेलवाल, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, एचएसवीपी के अधिकारियों ने शोभा यात्रा मार्ग का सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्थाओं बारे निरीक्षण किया।

एसडीएम परमजीत चहल ने बताया कि इसके साथ सांस्कृतिक संध्या के समापन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव 02 से 04 दिसंबर तक धूमधाम से मनाने के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों और धार्मिक तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की जिम्मेदारियां जवाबदेही के साथ तय की गई। तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव सेक्टर-12 स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ सभी सामाजिक-धार्मिक संगठनों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है।  प्रदेश सरकार द्वारा राज्य स्तरीय  गीता जयंती महोत्सव कुरुक्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रत्येक जिला में भी जिला स्तरीय तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्व में सबसे बड़े धार्मिक ग्रंथ गीता का संदेश हरियाणा की मिट्टी से ही निकला है। ऐसे में जिला का प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में गीता के संदेश को धारण करे और नई पीढ़ी तक हम इन विचारों को पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि तीन दिन के इस महोत्सव के दौरान विभाग, सामाजिक व धार्मिक संगठन अपनी-अपनी प्रदर्शनी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए लगाएंगे। उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव का 12 दिसम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ तीन दिवसीय गीता जयंती  महोत्सव का भव्य शुभारंभ होगा। लोक कलाकारों और स्कूली बच्चों द्वारा गीता जयंती महोत्सव में अपनी-अपनी बेहतर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। दूसरे दिन श्रीमद्भगवद्गीता पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान वक्ता गीता पर अपने-अपने विचार रखेंगे। सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे महोत्सव स्थल पर साफ-सफाई, शोभा यात्रा मार्ग की सफाई, झंडियां, चूना, बिजली के तारों को टाईट करने सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के कार्यों को समय पर पूरा करें। इसके साथ ही गीता जयंती महोत्सव स्थल पर बिजली की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था सहित सभी व्यवस्था की जिम्मेदारी अलग-अलग विभागों को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *