फरीदाबाद मिक्स्ड नेट बॉल एसोसिएशन द्वारा नेट बॉल टूर्नामेंट का आयोजन
जनतंत्र टुडे
फरीदाबाद मिक्स नेट बॉल एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय जिला मिक्स नेटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन मॉडर्न स्कूल सेक्टर 17 में किया गया । टूर्नामेंट का शुभारंभ पृथला विधायक श्री नयनपाल रावत जी द्वारा किया गया । टूर्नामेंट में जिले के विभिन्न स्कूलों की 13 टीमें भाग ले रही हैं । कल टूर्नामेंट का समापन होगा और जीतने वाली पहली और दूसरी टीम को एसोसिएशन की तरफ से ट्रॉफी दी जाएगी । एसोसिएशन के वरिष्ठ उप प्रधान एवं हरियाणा मिक्सड बॉल एसोसिएशन के मीडिया एडवाइजर नरेंद्र जैन ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा यह पहला टूर्नामेंट आयोजित किया गया है और आने वाले समय में एसोसिएशन प्रदेश स्तर पर भी टूर्नामेंट आयोजित करेगी । एसोसिएशन के प्रधान दीपक कपिल द्वारा मुख्य अतिथि का शाल पहनाकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर रिटायर्ड प्रदेश खेल अधिकारी श्री अशोक सैनी जी ,जिला खेल अधिकारी रमेश वर्मा जी , समाजसेवी कंवर पाल जी , हरियाणा मिक्स नेट बॉल एसोसिएशन के प्रधान जगबीर तेवतिया जी , सुनील भारद्वाज जी , कोच रमन शर्मा जी मौजूद थे