एम वी एन स्पोर्ट्स एकेडमी की 18-2 से जीत के बाद हुआ दो दिवसीय जिला स्तरीय मिक्स्ड नेटवर्क प्रतियोगिता का समापन
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
प्रतियोगिता के दूसरे दिन मॉडर्न स्कूल और एम वी इन स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच में सेमीफाइनल हुआ जिसको एम वी एन स्पोर्ट्स एकेडमी ने 18-2 से जीता । दूसरा सेमीफाइनल मॉडर्न स्पोर्ट्स अकैडमी और एस एस अकैडमी के बीच हुआ । जिसमें एस एस अकैडमी ने मैच 12-10 से जीता । फाइनल मैच एम वी एन स्पोर्ट्स अकैडमी और एस एस अकैडमी के बीच हुआ । जिसमें एम वी एन स्पोर्ट्स अकैडमी 11-10 से विजयी हुई । एस एस अकैडमी दूसरे स्थान , तीसरे स्थान पर मॉडर्न स्पोर्ट्स अकैडमी, और चौथे स्थान पर मॉडर्न स्कूल रहा । कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य टाउन प्लानर श्री सुधीर सिंह चौहान जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।उनके द्वारा जीतने वाली टीमों को ट्राफी , मेडल , सर्टिफिकेट एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया । फरीदाबाद मिक्सड नेट बाॅल एसोसिएशन के प्रधान दीपक कपिल , वरिष्ठ उप प्रधान नरेंद्र जैन द्वारा मुख्य अतिथि जी का फूलों का गुलदस्ता एवं मोमेंटो द्वारा स्वागत किया गया । कार्यक्रम में समाज सेवी कंवरपाल , हरियाणा मिक्स बॉल एसोसिएशन के चेयरमैन जगबीर सिंह तेवतिया , कोच रमन शर्मा और मेंटर सुनील भारद्वाज उपस्थित थे ।