हितेश सोरौत की विस्फ़ोटक बल्लेबाजी की बदोलत रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने गुरु द्रोणाचार्य क्रिकेट अकैडमी गुरुग्राम को 6 विकेट से हराया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
गुरु द्रोणाचार्य क्रिकेट अकादमी ग्राउंड गुरुग्राम के मैदान में प्रैक्टिस मैच खेला गया इस मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने गुरु द्रोणाचार्य क्रिकेट अकैडमी गुरुग्राम को 6 विकेट से हराया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 40-40 ओवर का था और गुरु द्रोणाचार्य क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । गुरु द्रोणाचार्य क्रिकेट अकादमी टीम बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 296 रन बनाए और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सचिन गूज्जर ने शानदार नाबाद पारी खेली उन्होंने 138 रन 90 बोल 11 चोंके 8 छक्कों , विवान राठी ने 36 रन ,रोहित शयोकंड ने 35 रन ,तनु सोनी ने 34 रन ,रविंन्द्र क्रिकेट अकैडमी की और से गेंदबाजी करते हुए करन डेढ़ ने 21 रन 2 विकेट लीं, निशांत यादव ओर रोहित कराहना ने 2-2 विकेट ली व नमन शर्मा ओर आदित्य तोमर ने 1-1 विकेट लीं। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंदर फागना क्रिकेट अकैडमी ने 36 ओवर में 297 रन 4 विकेट ख़ो कर मैच जीत I टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए हितेश सोरौत की शानदार शतकीय पारी ख़ाली 125 रन 101 गेंदों पर 14 चोंके 5 छक्कों की मदद से बनाए ,करन डेढ़ ने 70 रन 51 गेंदों पर 2 चोंके 5 छक्कों , प्रिन्स लोहिया ने 39 रन बनाए गुरु द्रोणाचार्य क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए आदित्य व के डी ओर सचिन गुज्जर ने 1-1 विकेट ली I रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने गुरु द्रोणाचार्य क्रिकेट अकैडमी गुरुग्राम को 6 विकेट से हराया Iइस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हितेश सोरौत को दिया गया (रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी से )