Faridabad - फरीदाबाद

अग्रवाल महाविद्यालय द्वारा ‘लन एंड अर्न डिजिटल’ के संयुक्त तत्वावधान में क्रमिक सेमिनार का आयोजन

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में कंप्यूटर विज्ञान और ‘लर्न एंड अर्न डिजिटल‘ के संयुक्त तत्वावधान में क्रमिक सेमिनार का आयोजन किया गया।अग्रवाल महाविद्यालय प्रेसिडेंट श्री देवेंद्र गुप्ता एवं महाविद्यालय प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ कृष्णकांत गुप्ता की प्रेरणा से महाविद्यालय में अनेकानेक कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं।इस कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. सचिन गर्ग ने किया । ‘ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी‘ पर इस कार्यक्रम का दूसरा सत्र स्व-वित्त विंग-III के प्रभारी डॉ संजीव गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था क्योंकि पहला सत्र भी सफल रहा था। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य युवाओं को तकनीकी और व्यावसायिक क्षेत्रों में होने वाले अपराधों और वित्तीय नुकसान को रोकने और सुरक्षित करने के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री संजू थॉमस (टेक्नो
कमर्शियल एंड ब्लॉकचैन एक्सपर्ट
) मौजूद थे। उन्होंने अपने अनुभवों के द्वारा ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि ब्लैक चैन कार्यक्रम क्या है और इस कार्यक्रम के द्वारा किस प्रकार से व्यक्ति अपने पैसों की सुरक्षा और उसका नियंत्रण कर सकता है। जिससे कोई अन्य व्यक्ति,समूह अथवा सरकार का उस पर नियंत्रण ना हो। उन्होंने कहा कि ब्लॉकचेन एक रिकॉर्ड रखने वाली तकनीक है जिसे सिस्टम को हैक करना या उस पर संग्रहीत डेटा को बनाना असंभव बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे यह सुरक्षित और अपरिवर्तनीय हो जाता है। विभिन्न पाठ्यक्रमों के लगभग 180 छात्रों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रश्नों के माध्यम से जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। श्रीमती मोहिनी वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। ‘लर्न एंड अर्न डिजिटल’ की टीम के सदस्य अभिनव मित्रा, मंजू थॉमस, जया, पूजा, समर और संयोजक आशिमा सिंह सभी ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम सचिव डॉ. सचिन गर्ग के प्रयासों से यह संगोष्ठी सफल एवं सार्थक सिद्ध हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *