चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का हो दृढ़ता से पालन : जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से फेयर फ्री सम्पन्न करवाने के लिए हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के मद्देनजर एआरओ तथा नोडल अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम ने आज बुधवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैठक में उपस्थित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहाकि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की दृढ़ता से पालना की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए नोडल अधिकारियों को उनकी ड्यूटी को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने आगे बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 12 नवंबर को होगी और उम्मीदवार 14 नवंबर की सायं 3 बजे तक अपना नामांकन वापिस ले सकते हैं। 85- पृथला विधानसभा क्षेत्र में कुल 214747 मतदाता शामिल हैं। इनमें 114887 पुरुष मतदाता व 99880 महिला मतदाता शामिल हैं। 86-एनआईटी विधान सभा क्षेत्र में कुल 285324 मतदाता शामिल हैं। इनमें 159385 पुरुष मतदाता व 125929 महिला मतदाता, 87 बड़खल विधान सभा क्षेत्र में कुल 304797 मतदाता शामिल हैं। इनमें 165476 पुरुष मतदाता व 139321 महिला मतदाता, 88- बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र में कुल 252020 मतदाता शामिल हैं। इनमें 140537 पुरुष मतदाता व 111433 महिला मतदाता, 89- फरीदाबाद विधान सभा क्षेत्र में कुल 251062 मतदाता शामिल हैं। इनमें 135599 पुरुष मतदाता व 115463 महिला मतदाता और 90- तिगांव विधानसभा क्षेत्र में कुल 335434 मतदाता शामिल हैं। इनमें 1185346 पुरुष मतदाता व 150086 महिला मतदाता शामिल हैं।
बैठक में एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, सीटीएम अमित मान, बीडीपीओ राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।