उचित हस्त प्रक्षालन द्वारा स्वच्छता बनाए रखें
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
फरीदाबाद में प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में विश्व हस्त प्रक्षालन दिवस पर सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, जूनियर रेडक्रॉस और गाइडस ने हस्त प्रक्षालन स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि विश्व हस्त प्रक्षालन दिवस अर्थात ग्लोबल हैंड वॉशिंग दिवस के अवसर पर साबुन के साथ हाथ धोने, कोरोना एवं बीमारियों से बचाव और जीवन की सुरक्षा के लिए सरल, प्रभावी और बेहतर उपाय के रूप में जागरूकता अभियान प्रारंभ किया। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि घर में प्रवेश करने पर, खाना बनाने या खाना खाने से पूर्व और शौच के पश्चात साबुन से हाथ धोने से तेज श्वास संक्रमण, और डायरिया की दर को बहुत अधिक कम किया जा सकता हैं।शौच के पश्चात एवं भोजन से पूर्व साबुन से हाथ धोने से शिशु मृत्यु दर के आँकड़ों में 50 प्रतिशत तक कमी आएगी और बच्चों में अतिसार जैसी बीमारियाँ भी नियन्त्रित होंगी। हस्त प्रक्षालन के लिए सब से पहले हाथों को पानी से भिगोएं तथा हाथों पर पर्याप्त साबुन अथवा हैंडवॉश लगाएँ। फिर दोनों हाथ रगड़ें और दाहिने हाथ को बाएँ से अंगुलियाँ मिलाकर तथा बाएँ हाथ को दाएँ से मिलाकर रगड़ें। इस के पश्चात हाथों और अंगुलियों को दोनों तरफ अच्छी तरह साफ करें। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व की सबसे समृद्ध संस्कृतियों में है। हड़प्पा सभ्यता के समय भी उस समय शौचालय तथा स्नानागार का प्रयोग करते थे। कालांतर में यह अभ्यास समाप्त हो गया। लोग खुले में शौच के लिए जाने लगे। महात्मा गाँधी कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन के दौरान उस स्थान पर गन्दगी देखकर अत्यन्त दुखी हुए। उन्होंने कैम्प तथा वहाँ स्थित शौचालयों की स्वयं सफाई प्रारम्भ की यह देखकर दूसरे व्यक्ति भी सफाई में शामिल हुए। गाँधी जी ने कहा था, पहले सफाई, फिर स्वाधीनता। श्री राममनोहर लोहिया और श्री अटल बिहारी वाजपेयी भी स्वच्छता के सशक्त पक्षधर थे। आज प्राध्यापिका प्रज्ञा, सरिता, निकिता एवम अन्य सभी प्राध्यापकों ने छात्रों और छात्राओं को प्रॉपर हैंड वाशिंग के विषय में विस्तार से बता कर भविष्य में स्वस्थ रहने तथा स्वच्छ रहने के लिए कार्यरत रहने के लिए सजगता अपनाने की अपील की।