जे.सी. बोस विश्वविद्यालय
Faridabad - फरीदाबाद

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में बीटेक की खाली सीटों पर दाखिला के लिए आवेदन आमंत्रित

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा बीटेक पाठ्यक्रमों में सभी श्रेणियों की खाली सीटों पर दाखिले के लिए 12 अक्टूबर, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि, बीटेक (लीट) पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2022 रहेगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए निदेशक (दाखिला) डॉ. मनीषा गर्ग ने बताया कि पहली और दूसरी काउंसलिंग में दाखिला पाने वाले अभ्यर्थियों को इन सीटों पर दाखिले के लिए नए सिरे से आवेदन करना होगा। विभिन्न बीटेक पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों की स्थिति 10 अक्टूबर के बाद घोषित की जाएगी और इसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jcboseust.ac.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होंने सलाह दी है कि प्रत्येक श्रेणी में बीटेक और बीटेक (लीट) में रिक्त सीटों की नवीनतम स्थिति की जानकारी के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहे।
उन्होंने बताया कि बीटेक पाठ्यक्रमों में दाखिला जेईई (मेन) 2022 सीआरएल रैंक, डिप्लोमा मेरिट, एचएसटीईएस या एचजीएसटी की इंटर-से-मेरिट एवं कश्मीरी प्रवासी, जैसा भी मामला हो, के आधार पर किया जाएगा। संस्थान स्तर की पहली काउंसलिंग के लिए हरियाणा सरकार की आरक्षण नीति का पालन किया जाएगा। इसके उपरांत संस्थान स्तर की काउंसलिंग बिना आरक्षण के की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *