डीसी विक्रम
Faridabad - फरीदाबाद

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को ई-श्रमिक योजना के तहत स्वरोजगार के लिए सहायता दी जाती है सहायता राशि: डीसी विक्रम

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

डीसी विक्रम ने कहा कि ई-श्रम योजना के तहत फिर से पंजीकरण शुरू की गई है। उन्होंने आगे बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के हितों को देखते हुए फिर से श्रमिक पंजीकरण अभियान की शुरुआत की है। जिन श्रमिकों ने ई-श्रम योजना के अंतर्गत पंजीकरण नहीं करवाया है, वह अपना पंजीकरण नजदीकी सीएससी केंद्र या स्वयं के मोबाइल से यूनिक आईडी बनवाकर सरकारी की सभी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ने आगे  बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को ई-श्रमिक योजना के तहत स्वरोजगार के लिए सहायता दी जाती है। उन्होंने बताया कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों में भवन एवं अन्य निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिक, छोटे व मध्यम किसान कृषि व्यवसाय से जुड़े हुए मजदूर, छोटे दुकानदार, मनरेगा योजना के तहत कार्य करने वाले कामगार, छोटे पशु पालक, सब्जी एवं फल रेहडी वाले, घरेलू कार्य करने वाले, न्यूजपेपर वेंडर, फेरी लगाने वाले, आशा वर्कर, ईट भट्टों एवं पत्थर से संबंधित कार्य करने वाले, लकड़ी कार्य से संबंधित, दूध विके्रता, घरों में कार्य करने वाले, रिक्शा चालक, ऑटो ड्राइवर, मिड-डे-मील, आंगनवाड़ी से संबंधित व अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिक के अलावा अन्य काम करने वाले सभी श्रमिक इस योजना के पात्र है।

उन्होंने बताया कि जिन श्रमिकों की आयु 16 से 59 वर्ष हो तथा इनका ईएसआई या पीएफ न कटता हो और वह कर न देता हो, वह अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकता है। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या, मोबाइल फोन के साथ आधार कार्ड लिंक हो उस नंबर के माध्यम से श्रमिक यूनिक आईडी बनवाकर अपना पंजीकरण करवाएं। उन्होंने बताया कि श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए यूनिक आईडी कार्ड जरूरी है। यूनिक आईडी कार्ड धारक श्रमिक को दो लाख रूपए का नि:शुल्क दुर्घटना बीमा एवं आपदा के समय सरकार द्वारा दी जाने वाली मदद सीधे उनके खाते में पहुंचाई जाती है। इसके अलावा बेहतर योग्ताओं वाले श्रमिकों को नौकरी के अवसर में भी प्राथमिकता दी जाएगी। डीसी विक्रम ने जिलावासियों से अपील की है कि वे ई-श्रमिक योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण करवाकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *