भौतिकी विभाग अग्रवाल महाविद्यालय बल्लबगढ़ द्वारा राष्ट्रीय भौतिकी प्रयोगशाला का भ्रमण
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
प्रधानाचार्य डॉ. कृष्णकांत अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ के निर्देशन व प्ररेणा से महाविद्यालय के एम.एस.सी भौतिक विज्ञान, बी.एस.सी आनर्स के छात्र व छात्राओं ने सीएसआइआर एनपीएल के दर्शन दिवस में हिस्सा लिया। विभागाध्यक्ष श्री रवीन्द्र जैन ने विद्यार्थियों को भौतिकी विज्ञान में अनुसंधान के महत्व व कैरियर के बारे में बताया। सीएसआईआर में कार्यरत वैज्ञानिक और रिसर्च स्कॉलरस ने वर्तमान मे चल रहे अनुसंधान जैसे ई वेस्ट मैनेजमेंट,प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, सोलर सेल इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन बाय सोलर सेल, आदि विभिन्न प्रोजेक्ट्स से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। भौतिकी विभागाध्यक्ष श्री रविंद्र जैन के साथ डॉ. देवेंद्र, डॉ. भूपेंद्र सिंह, मिस शिवानी मौजूद रहे।