ध्वजारोहण करते हुए रेनू भाटिया जी
देश-प्रदेशहरियाणा-NCR

देश की आन बान और शान के लिए वीरों दिया बलिदान : रेनू भाटिया

फरीदाबाद । गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार को एनआईटी 3एफ ब्लॉक स्थित श्रीराम पार्क में हरियाणा महिला आयोग की नवनियुक्त चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर एनआईटी आरडब्लूए कंफेडरेशन के चेयरमैन राज वोहरा और 3एफ ब्लॉक आरडब्लूए के प्रधान परविंदर सिंह ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।रेनू भाटिया ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस देश में आज हमें जो अधिकार मिले हैं वो हमारे संविधान के कारण है, लेकिन हमे ये नहीं भूलना चाहिए कि इस सब के लिए हमारे देश के वीरों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया था। आज हम प्रण लें कि उनके बताए रास्ते पर चलेंगे और देश की तरक्की में अपना योगदान देंगे। समारोह के दौरान स्थानीय महिलाओं चंचल, सुपेन्द्र कौर और द्रोपदी गंभीर ने रेनू भाटिया को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया।समारोह में आर्य समाज से बुजुर्ग समाजसेवी श्रीमती सत्यार्थी, राज सरदाना, राज कुमार मदान, संजय मदान, संजय अरोड़ा, विनोद चावला, रत्न छाबड़ा, देवेंद्र चौहान, दीपांशु गंभीर, आत्म प्रकाश, अमन  वोहरा, अरुण वोहरा, सुनील कथूरिया, ओ. पी. अरोड़ा, प्रीतम लाल अरोड़ा, चरणजीत डुडेजा, बब्बू मदान, वरुण वोहरा, सुनीता शर्मा,  हरगोविंद त्यागी, अशोक अरोड़ा सहित कई गणमान्य लोगों ने गुलाब दे कर रेनू भाटिया का स्वागत किया।

ध्वजारोहण करते हुए रेनू भाटिया जी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *