जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एजिंग विद डिग्निटी प्रोजेक्ट के तहत जिला में गत 01 सितंबर से 30 सितंबर तक चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान : सीजेएम सुकिर्ती गोयल
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण यशवीर सिंह राठौर के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुकीर्ति गोयल ने लीगल लिटरेसी क्लब फॉर सीनियर सिटीजन का शुभारंभ बीएस अनंग पुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ धौज में किया गया।
सीजेएम श्रीमती सुकीर्ति गोयल ने अपने संबोधन में बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एजिंग विद डिग्निटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत जिला में गत 01 सितंबर से लेकर आगामी 30 सितंबर तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसका मकसद है कि सीनियर सिटीजन को उनके अधिकारों उनके लिए बनाए गए सरकार द्वारा कानूनों व सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं से अवगत कराना है। ताकि सीनियर सिटीजन उनका लाभ उठा सकें।
लीगल लिटरेसी क्लब फॉर सीनियर सिटीजन का उद्देश्य बीएस अनंग पुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के विद्यार्थी इस क्लब के माध्यम से सीनियर सिटीजन को सरकार द्वारा बनाए गए सीनियर सिटीजन ट्रिब्यूनल में उनकी दरखास्त लिखने, उनको न्याय दिलाने में मदद करने का है साथ ही साथ जिला फरीदाबाद में वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों की देखभाल करना वे उनकी सहायता करना है। ताकि उनको खानपान से रहन-सहन व कानूनी प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो।
इस अवसर पर बीएस अनंग पुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के द्वारा आयोजित किए गए ओरियंटेशन प्रोग्राम में कानून के नए बैच के विद्यार्थियों को अपने भविष्य के लिए प्रेरित किया। इसी मौके पर विनोद कुमार एसीपी व अपर्णा काउंसलर ने भी उन्हें अपने भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसी कड़ी में आगे पौधारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर बीएस अनंग पुरिया एजुकेशन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ रूप कृष्ण खार, बीएस अनंग पुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर करण सिंह गौड़, डीपीई ज्ञानेंद्र मलिक,कोऑर्डिनेटर शीतल कपूर, गरिमा यादव, दीपिका सिंगला, लता चौहान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल एडवोकेट रविंद्र गुप्ता, अनिल गुप्ता, एसएचओ साइबर क्राइम सतीश कुमार,यादव देवेंद्र कुमार अन्य पुलिस ऑफिशल उपस्थित रहे।