साई धाम में धूम-धाम से मनाया गया 73वाँ गणतंत्र दिवस
फरीदाबाद 26 जनवरी 2022 : तिगांव रोड स्थित शिरडी साई बाबा स्कूल में गणतंत्र दिवस का अमृत महोत्सव बड़े हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। इस समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. सबीता कुमारी द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया। इस ध्वजारोहण में कोरोना प्राटोकोल का ध्यान रखते हुये विद्यालय के सभी छात्रों व अभिभावकों को ऑनलाईन जोड़ा गया। शिरडी साई बाबा स्कूल के बच्चों ने रंगारंग व देश भक्ति गीत का बहुत ही सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सभी आए हुए गणमान्य अतिथियों ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन आजाद शिवम दीक्षित व प्रमोद शर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सोशल मिडिया से किशोर कुमार शर्मा शामिल हुए। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती बीनू शर्मा ने सभी स्कूल टीर्चस, स्कूल के बच्चों व आये हुऐ सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में मनोहर पुनयानी, मोटिवेशनल स्पीकर मनप्रीत, सोशल मिडिया से किशोर कुमार शर्मा, एम.एल. मेहता, विकास मल्होत्रा, विनित खट्टर, एस.एस. वर्मा, के.ए. पिल्लै आदि शामिल हुए ।