प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पखवाड़ा मनाने बारे बैठक कर की मंत्रणा : एसडीएम त्रिलोक चंद
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
एसडीएम त्रिलोक चंद ने कहा कि जिला फरीदाबाद में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में आगामी 17 सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोक चंद के साथ चर्चा करते हुए प्रदेश के माननीय परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा, पारस जैन, निर्वतमान पार्षद दीपक यादव ने कहा कि विश्व में सबसे यशस्वी और तपस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पखवाड़ा की तैयारियों के लिए प्रशासन आम जनता की सहभागिता के हर्ष और उल्लास के साथ मनाने के लिए मंत्रणा की गई है। उन्होंने संयुक्त रूप से बताया कि प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पखवाड़ा के जो भी जिम्मेदारी सौंपेंगे। उसको बेहतर क्रियान्वित किया जाएगा। लोगों की भागीदारी का सहयोग भी लिया जाएगा।