Faridabad - फरीदाबाद

केन्द्र और प्रदेश सरकारें अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभ देने का कर रही है कार्य:- कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

हरियाणा सरकार के परिवहन, खनन एवं कौशल विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और फरीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता अखिल भारतीय आयुर्वेदिक विज्ञान भारत सरकार के माध्यम से महर्षि चरक सेवा न्यास फरीदाबाद द्वारा आयोजित सेक्टर- 4 आर में स्वास्थ्य कैंप में पहुंचे।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभ देने का कार्य केंद्र और प्रदेश की सरकारें कर रही हैं। इसीलिए विभिन्न संस्थाएं भी सरकार की मदद कर लोगों को सरकार की लाभकारी योजनाओं को उन तक पहुंचाने में मदद कर रही हैं। जो बहुत ही अच्छा हैं।
उन्होंने महर्षि चरक सेवा न्यास समिति को बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी इस तरीके से आमजन गरीब लोगों के लिए इस तरीके के स्वास्थ्य कैंप लगाते रहे। ताकि अंतिम पंक्ति के व्यक्ति इसका लाभ उठा सकें।
विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की निति को क्रियान्वित कर रही है। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में जन कल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं का लाभ अन्तोदय योजना के तहत कर रही है। ताकि अन्तिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं और परियोजनाओं का लाभ मिले।
इस मौके पर आरडब्ल्यूए सेक्टर 4 आर प्रधान हरीश थरेजा,संस्था के प्रधान अमित गोयल,महेश मित्तल,गौरव शर्मा, प्रेम मदान, लखमीचंद भारद्वाज, मुकेश अग्रवाल, एल एल शर्मा, बांके बिहारी,प्रमोद मित्तल, मास्टर देवेंद्र गोड सहित सेक्टर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *