Faridabad - फरीदाबाद

फर्स्ट एड का ज्ञान महत्वपूर्ण , आपदा और दुर्घटना में फर्स्ट एड करे जीवन रक्षा

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

सराय ख्वाजा स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड, जूनियर रेडक्रॉस और गाइड्स ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा के निर्देशानुसार वर्ल्ड फर्स्ट एड दिवस पर ब्रिगेड सदस्यों को फर्स्ट एड की आवश्यकता और प्रशिक्षण के बारे में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने ब्रिगेड एवम जे आर सी सदस्य छात्रों को संबोधन में कहा गया कि फर्स्ट एड द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को अस्सी प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। फर्स्‍ट एड का अर्थ किसी भी घायल व्‍यक्ति को चिकित्सा सहायता मिलने से पहले दी जाने वाली सहायता होता है। आपात स्थिति में बहुत से व्यक्ति प्राथमिक उपचार नहीं मिलने पर जीवन खो देते है। ऐसा सामान्यतः तब होता है जब शरीर से रक्त अधिक बहने लगता है। इस स्थिति में रक्त को बहने से रोकना, घाव होने पर उस पर ऑइंटमेंट, पट्टी करना व्यक्ति की जान बचा सकता है। हर वर्ष एक थीम तय की जाती है। वर्ष 2022 की थीम है आजीवन प्राथमिक उपचार। प्राचार्य और फर्स्ट एड एवम होम नर्सिंग के नेशनल सर्व मास्टर ट्रेनर रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि क्‍योंकि सड़क दुर्घटना में सबसे अधिक मृत्यु होती है। कोई घायल होता है तो पहली प्रतिक्रिया आवश्यक सहायता देने की होती है। विभिन्न प्रकार की चोटों और स्वास्थ्य आपात स्थितियों के लिए भिन्न भिन्न प्राथमिक उपचार प्रक्रियाओं की जरुरत होती है। प्राथमिक उपचार से न केवल किसी का जीवन बचाया जा सकता है बल्कि इससे व्यक्ति कम समय में शीघ्र ठीक हो पाता है। साथ ही किसी व्यक्ति को कोई बडी शारीरिक हानि होने से भी बचाया जा सकता है। प्राथमिक उपचार करना सीखने से आपातकालीन स्थिति में समय रहते सही निदान व उपचार देकर किसी का जीवन बचाने से आत्मविश्वास बढ़ेगा और आपातकालीन स्थिति में प्रभावपूर्ण उपचार कर पाएंगे। किसी को प्राथमिक चिकित्सा देने का तात्पर्य उस व्यक्ति के जीवन पर मंडरा रहे खतरे से बचाना हैं। घायल व्यक्ति की स्थिति और घावों को बिगड़ने व बढ़ने से रोकना प्राथमिक उपचार का दूसरा उद्देशय होता है। विद्यालय की छात्राओं का फर्स्ट एड संबंधित पेटिंग बना कर जीवनपर्यंत फर्स्ट एड का संदेश देने के लिए प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने सभी छात्राओं और प्रवक्ता आदित्य, गीता, प्रज्ञा, रजनी कपूर, चंदन बिंदु सहित सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *