शहर की जलपरी ने जीता गोल्ड
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
गुबहाटी में होने वाली 75th सीनियर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप मे शहर के जलपरी ने फिर से बाजी मारी। दिव्या सतीजा ने 28:57 सेकंड में 50 मीटर बटरफ्लाई रेस को पूरा करके गोल्ड मेडल हासिल किया। 2019 में भोपाल में दिव्या सतीजा ने भोपाल नेशनल मे स्विमिंग चैंपियनशिप के दौरान नया रिकॉर्ड बनाया था। जो 28:33 मिनिट का दिव्या सतीजा के नाम का बना हुआ है। दुख की बात तो यह है की शहर में जिला तैराकी संघ के पास कई स्विमिंग पूल नहीं है जिसमे दिव्या सतीजा अपनी प्रैक्टिस कर सके ।