करीबी मुकाबले में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने गो चैम्प इलेवन को 1 रन से हराया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
8th ऑल इंडिया रविंदर फागना यूथ क्रिकेट कप 2022 टूर्नामेंट का मैच रविंदर फागना क्रिकेट क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड फरीदाबाद में खेला गया और यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी और गो चैम्प इलेवन के बीच खेला गया । इस मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने गो चैम्प इलेवन को 1 रन से हराया . यह मैच 40-40 ओवर का था और गो चैम्प इलेवन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया . रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने ओवर 40 में 9 विकेट पर 217 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए सचिन ने 42 रन , रोहन भाटी ने 40 रन , धीरू सिंह ने 32 रन , अचल सिंघला ने 29 रन बनाए . गो चैम्प इलेवन की और से गेंदबाजी करते हुए आर शर्मा ने 3 विकेट , योगेश सिंह ने 2 , सिद्धांत और अनीश व् शिवम् ने 1-1 विकेट ली . इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गो चैम्प इलेवन ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 216 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा . टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए पार्थ ने 55 रन , विकास ने 45 रन , अंकुर ने 30 रन बनाए । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए लक्की और रोहित दुआ व् हर्ष फागना ने 2-2 विकेट , सिद्धांत शर्मा और अचल सिंघला व् धीरू सिंह ने 1-1 विकेट ली . इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रोहित दुआ को दिया गया (रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी)