Faridabad - फरीदाबाद

केनरा बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा विभाजन की विभीषिका का एक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

केनरा बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा फरीदाबाद में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभाजन की विभीषिका का एक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों, छात्रों,महिला- पुरुषों व वरिष्ठ नागरिकों ने इसका अवलोकन किया। डॉक्टरों, इंजीनियरों जिसमें श्रीमती आभा अग्रवाल, डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल, श्रीमती रंजना शर्मा, श्री अहमद खान, श्री अरविंद, वरिष्ठ नागरिक श्री बृजलाल खरबंदा जी ने चित्रों का अवलोकन किया। श्री बृजलाल खरबंदा जी का जन्म आजादी से पहले वर्तमान में पाकिस्तान देश के सिंध प्रांत के फतेह खान गांव में हुआ था। श्री बृजलाल खरबंदा जी विभाजन की इस विभीषिका के भुक्तभोगी रहे हैं। इस अवसर पर सभी लोगों की उपस्थिति में उन्होंने अपने जीवन के उन कठिनतम चरणों का पूरा वृतांत, सभी के समक्ष सुनाया जिसे सुनकर सभी उपस्थित लोग भावुक हो उठे। विशेष रूप से कॉलेज के छात्र छात्राएं इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने श्री बृज लाल जी से विभाजन के समय की अनेक जानकारी प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *