
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / फरीदाबाद सैक्टर-28 स्थित श्री शिवशक्ति मन्दिर के प्रांगण में शनिवार को श्री रामकथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश में महिलाओं ने जय घोष के नारे से पूरे सैक्टर-28 को राममय कर दिया । अयोध्या धाम के कथा व्यास धर्माचार्य राघवेन्द्र (राघव जी) महाराज के नेतृत्व में यह यात्रा संपन्न हुई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा के दौरान शंखनाद और बैंड की धुन पर महिलाएं और बच्चे थिरकते रहे। पूरा क्षेत्र जयकारों से गूंज उठा, जिससे भक्तिमय माहौल बन गया। विद्वान आचार्यों द्वारा श्री रामकथा का विधिवत शुभारंभ कराया गया।
कथावाचक धर्माचार्य राघवेन्द्र (राघव जी) महाराज ने इस अवसर पर श्री रामकथा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संपत्ति का मोह महाभारत का कारण बनता है, जबकि त्याग से रामराज्य की स्थापना होती है। महाराज ने सभी को त्याग की भावना रखने का संदेश दिया और कहा कि श्रीरामकथा जीवन में मर्यादित रहने को बोध कराती है। उन्होंने यह भी समझाया कि जीवन में आंतरिक आनंद को कैसे उतारा जाए और एक योगी के समान आनंद घर में रहकर भी प्राप्त किया जा सकता है। कथा ज्ञान और वैराग्य को जागृत करती है।
कथा के बारे में जानकारी देते हुए महाराज जी ने बताया कि कथा 13 दिसम्बर 2025 से लेकर 21 दिसम्बर तक सांय 3 बजे से 6.00 बजे मन्दिर परिसर में की जाएगी। 21 दिसम्बर को सांय 7 बजे कथा का समापन तथा तत्पश्चात हवन भण्डारा का आयोजन भी किया जाएगा ।
