
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / एनएच पांच- ए ब्लॉक स्थित हरि मंदिर में शनि देव मूर्ति स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर में गायकों ने शनि के सुन्दर भजनों को गाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया। वहीं कलाकारों ने सुन्दर-सुन्दर झांकियों भी प्रस्तुत की।
इस अवसर पर हरि मंदिर के प्रधान एवं वरिष्ठ पत्रकार अमर नाथ बागी, कोषाध्यक्ष हरीश शर्मा पटवारी, महिला मंडल की प्रधान मधु दुग्गल सहित संस्था के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे। मंदिर के कोषाध्यक्ष हरीश शर्मा ने बताया कि लगभग 26 वर्ष पूर्व हरि मंदिर में शनि देव मूर्ति की स्थापना की गई थी। जिसको लेकर हर वर्ष धार्मिक समारोह का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर मंदिर के प्रधान एवं अमरनाथ बागी ने कहा कि शनि दुखों के हरता है, इसलिए हम सबका फर्ज बनता है कि हम शनि का सुमरन एवं दर्शन अवश्य करें। साथ ही जो व्यक्ति मंदिर में स्थापित प्रतिमा की सात शनिवार परिक्रमा करता है उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है।
इस अवसर पर वेद चावला, संतोष शर्मा बेबी, अजय शर्मा, संजय सेतिया, तिलकराज आहूजा, जगदीश चावला आदि पदाधिकारियों ने प्रसाद व भण्डारे का वितरण किया।
