
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ की रेड रिबन ईकाई द्वारा
विश्व एड्स दिवस की कैंपिंग के अंतर्गत एड्स जागरूकता के लिए स्लोगन (नारा) लेखन
प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के प्रधान एवं अग्रवाल कॉलेज अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, अग्रवाल
कॉलेज महासचिव एडवोकेट दिनेश कुमार गुप्ता और कॉलेज प्राचार्य डॉ.संजीव कुमार गुप्ता
एवं विंग 1 के इंचार्ज डॉ सचिन गर्ग के संरक्षण में कॉलेज में अनेक गतिविधियां समय-समय
पर आयोजित होती रहती है । इसी श्रृंखला में विश्व एड्स जागरूकता कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । इसमें मुख्य रूप से रेड रिबन क्लब (Red Ribbon Club – RRC) के
विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में एचआईवी एड्स जागरूकता और रचनात्मकता को बढ़ावा देना था।
छात्रों ने स्लोगन (नारा) लेखन प्रतियोगिता और एड्स के बारे में घर-घर जाकर जागरूकता
अभियान में हिस्सा लिया। विद्यार्थियो ने कला के माध्यम से अपनी रचनात्मकता व्यक्त की,
जिसमें एचआईवी एड्स वाले डिज़ाइन और अवधारणाएँ शामिल थीं।
स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रियांशी(बीएससी प्रथम वर्ष, गणित ऑनर्स) ने प्रथम स्थान ,
दीया (बी.कॉम द्वितीय वर्ष) ने द्वितीय स्थान , कृति (बीसीए द्वितीय वर्ष) ने तृतीय स्थान
तथा सांत्वना पुरस्कार कल्पना (बीसीए द्वितीय वर्ष) ने हासिल किया। विंग 1 के इंचार्ज डॉ
सचिन गर्ग, श्रीमती. नेहा गोयल (गणित विभागाध्यक्ष) ने जज के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका
निभायी।
इसमें लगभग आर आर सी के 26 स्वयंसेवकों ने भाग लिया । कॉलेज की सभी रेड रिबन क्लब
की इकाइयां वर्ष भर में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है l
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज की रेड रिबन क्लब की संयोजिका डॉ. रेनू बाला,
समन्वयक लवकेश, सुश्री नीलम शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
