
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल, फरीदाबाद के डॉक्टरों ने गंभीर मिट्रल
वाल्व लीकेज (इस कंडीशन में हृदय के बायीं ओर के ऊपरी और निचले चैंबर सही तरीके से बंद
नहीं हो पाते, जिसकी वजह से रक्त प्रवाह बाएं एट्रियम में पीछे की ओर होता है) से पीड़ित 65-
वर्षीय वृद्धा मरीज का सफल उपचार किया है। इस जीवनघाती कंडीशन के चलते उक्त महिला
मरीज को हार्ट फेल और अचानक कार्डियाक अरेस्ट का जोखिम बढ़ गया था। डॉ संजय कुमार,
सीनियर डायरेक्टर – कार्डियोलॉजी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने,
जिसमें डॉ अमित मदान, सीनियर कंसल्टेंट, कार्डियोलॉजी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद भी
शामिल थे, मिट्राक्लिप प्रक्रिया का विकल्प चुना। यह मिनीमली इन्वेसिव, कैथेटर आधारित
तकनीक होती है। मरीज को स्थिर अवस्था में 21 दिनों के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।
उक्त महिला मरीज हृदय संबंधी अनेक रोगों से लंबे समय से ग्रस्त थीं, जिनमें कोरोनरी आर्टरी
रोग, 2022 में तीन स्टेंट के साथ एंजियोप्लास्टी, और पूर्ण हार्ट ब्लॉकेज के चलते पेसमेकर
लगाने की प्रक्रिया शामिल है। उन्हें सांस लेने में भारी कठिनाई, खांसी और लेटने में परेशानी की
शिकायत (ये तीनों लक्षण हार्ट फेल की बिगड़ती स्थिति की ओर इशारा करते हैं) के साथ
अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीज की स्थिति के मद्देनज़र, मृत्यु की आशंका काफी
अधिक 17.6%, थी, ऐसे में ओपन हार्ट सर्जरी का विकल्प सुरक्षित नहीं था। यदि समय पर
उपचार नहीं मिलता तो अगले पांच वर्षों में उनके बचने की संभावना केवल 20% थी। मरीज की
2D एको जांच में मिट्रल वाल्व में गंभीर रूप से रिसाव का पता चला, उनकी हार्ट पंपिंग भी
काफी कमजोर थी और हार्ट चैंबर भी आकार में बढ़ चुके थे, ऐसे में जीवनघातक जटिलताओं से
बचाव के लिए तत्काल मेडिकल हस्तक्षेप जरूरी था।
इस मामले की जटिलताओं और सर्जरी में अत्यधिक जोखिम को देखते हुए, कार्डियाक टीम ने
मिट्राक्लिप प्रक्रिया का विकल्प चुना, जो कि मिनीमली इन्वेसिव, कैथेटर-आधारित तकनीक है
जो बिना ओपन हार्ट सर्जरी की आवश्यकता के, नस (वेन) के जरिए की जाती है। उक्त महिला
की प्रक्रिया को लोकल एनेस्थीसिया की मदद से 1 घंटे 30 मिनट में किया गया, और इसके
लिए एडवांस टीईई (जिसे मुंह से अल्ट्रासाउंड इमेजिंग के जरिए किया जाता है) और
फ्लोरोस्कोपिक (कैथ लैब एक्स-रे) गाइडेंस का सहारा लिया गया था जिसके लिए अत्यधिक
सटीकता के साथ-साथ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट, इमेजिंग स्पेश्यलिस्ट, तथा
एनेस्थीसियोलॉजिस्ट्स के बीच काफी अधिक तालमेल की आवश्यकता होती है। मिट्राक्लिप को
सफलतापूर्वक सही जगह पर स्थापित किया गया, और परिणामस्वरूप वाल्व रिसाव को काफी
हद तक कम किया जा सका। इस प्रक्रिया के बाद, मरीज को नाजुक हार्ट कंडीशन की वजह से
इंटेंसिव केयर में रखा गया लेकिन धीरे-धीरे उनकी स्थिति में सुधार होता रहा।
इस मामले की जानकारी देते हुए, डॉ संजय कुमार, सीनियर डायरेक्टर कार्डियोलॉजी, फोर्टिस
एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल फरीदाबाद ने कहा, “यह मामला काफी अधिक चुनौती पूर्ण था, और 65-
वर्षीय वृद्धा के मिट्रल वाल्व से काफी अधिक रिसाव होने और उनकी हाइ-रिस्क प्रोफाइल के
चलते, जिसमें पूर्व में स्टेंट्स, पेसमेकर शामिल थे, 17.6% की अधिक मृत्यु दर की आशंका भी
थी। वे बार-बार हार्ट फेल होने की समस्या से भी जूझ रही थी, हार्ट फंक्शन भी कमजोर पड़
गया था, तथा हार्ट चैंबरों के बढ़ने से भी मामले की गंभीरता बढ़ गई थी और यदि तत्काल
उपचार नहीं मिलता तो उनकी पांच वर्ष की सरवाइवल रेट भी केवल 20% रह गई थी। इस बेहद
जोखिमपूर्ण सर्जरी के मद्देनज़र, डॉक्टरों की टीम ने मिनीमली इन्वेसिव मिट्राक्लिप प्रक्रिया का
विकल्प चुना जिसके लिए अत्यधिक सटीक और एडवांस इमेजिंग तालमेल की आवश्यकता होती
है। उक्त मरीज की नाजुक हालत के चलते, उपचार के लिए इस बेहद जटिल प्रक्रिया ने मामले
की दुर्लभता को बढ़ाने के साथ-साथ फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल, फरीदाबाद की एडवांस कार्डियाक
केयर क्षमताओं को भी उजागर किया।”
डॉ अभिषेक शर्मा, फैसिलिटी डायरेक्टर, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल, फरीदाबाद ने कहा, “इस
जटिल मामले ने फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल, फरीदाबाद में उपलब्ध हमारे उन्नत कार्डियाक
केयर इंफ्रास्ट्रक्चर के महत्व को एक बार फिर प्रदर्शित किया है। इस तरह के हाइ-रिस्क मरीजों
का मिनीमली इन्वेसिव मिट्राक्लिकप प्रक्रिया से उपचार हमारी कार्डियाक टीम की विशेषज्ञता
तथा अत्याधुनिक और जीवनरक्षक उपचारों को उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है।
हमें अपने क्लीनीशियनों पर गर्व है जो उन स्थतियों में भी सुरक्षित परिणाम सुनिश्चित करने
का हर संभव प्रयास करते हैं जहां पारंपरिक सर्जरी का विकल्प नहीं होता। हमारा पूरा जोर हमारे
अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को समय पर, वर्ल्ड क्लास केयर प्रदान करने पर रहता
है।”
फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड के बारे में :—-
फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड भारत में अग्रणी एकीकृत स्वास्थ्य सेवा प्रदाता है। कंपनी के
हेल्थकेयर वर्टिकल्स में मुख्यतः अस्पताल, डायग्नॉस्टिक्स तथा डे केयर सेवाएं शामिल हैं।
वर्तमान में, कंपनी देशभर के 11 राज्यों में कुल 33 हेल्थकेयर सुविधाओं (जिनमें जेवी और ओ
एंड एम शामिल हैं) का संचालन करती है। कंपनी के नेटवर्क में 5,700 से अधिक ऑपरेशनल
बेड्स (ओ एंड एम समेत) तथा 400 डायग्नॉस्टिक्स लैब्स शामिल हैं।
