राष्टवादी ब्राहमण महासंघ की मीटिंग को संबोधित करते हुए महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रामराजी शर्मा व अन्य
Faridabad - फरीदाबाद

अग्निपथ योजना एक बेहतरीन योजना: रामराजी शर्मा 

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व राष्ट्रवादी ब्राहमण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रामराजी शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना एक ऐसी योजना है जिससे देश का युवा को ना केवल रोजगार मिलेगा बल्कि सर्विस के चार सालों के दौरान पढने का मौका भी मिलेगा। रामराजी शर्मा सेक्टर-10 में राष्ट्रवादी ब्राहमण महासंघ के कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले अग्निवीरों के उम्र साढे 17 साल से 21 साल के बीच रखी है, वहीं कोराना की वजह से भर्ती की उम्र 21 साल से बढाकर 23 साल कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि अग्निवीरों की भर्ती के लिए 83 भर्ती मेले लगाए जाएंगे, जिसमें 40 हजार अग्निवीरों की भर्ती कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रथम वर्ष में इन अग्निवीरों को 30 हजार प्रतिमास वेतन दिया जाएगा। दूसरे वर्ष में उनका वेतन बढकर 33 हजार प्रतिमास हो जाएगा, तीसरे वर्ष में उनका वेतन 36 हजार 500 रूपये होगा तथा चैथे वर्ष में अग्निवीरों का यह वेतन बढकर 40 हजार प्रतिमास हो जाएगा। चार साल बाद इन अग्निवीरों में 25 प्रतिशत अग्निवीरों को पूर्णकालिक सेवा का मौका दिया जाएगा तथा 75 प्रतिशत अग्निवीरों को वापिस आना होगा।

लेकिन ये 75 प्रतिशत अग्निवीर अपने साथ 11 लाख 71 हजार रूपये लेकर अपने परिवार के पास पहुंचेगे, साथ ही चार के इस सेवाकाल के दौरान इन अग्निवीरों को 48 लाख का बीमा, केंटीन व मैडिकल सुविधाएं दी जाएंगी तथा साल में 30 दिन की छुट्टी भी दी जाएंगी। श्री शर्मा ने कहा कि जहां एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के वापिस आने 75 प्रतिशत युवाओं को 100 प्रतिशत रोजगार देने की घोषणा की है साथ ही भारत सरकार ने अर्ध सैनिकों की भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही है। इसके अलावा महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टाटा ग्रुप,अडानी व अम्बानी ग्रुप आदि नामी ग्रामी कंपनियों ने इन अग्निवीरों को अपने-अपने ग्रुप मे नौकरियों देने को कहा है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत जहां हमारी सेना पहले से अधिक जवान होगी तथा चार साल बाद अपने घर वापिस लौटने वाले 75 प्रतिशत अग्निवीर अच्छे संस्कार,प्रशिक्षित सिपाही,अनुशासित और ईमानदारी की सोच के साथ पहुंचेगे। ये 75 प्रतिशत अग्निवीर जहां पर अपनी सेवा देंगे वहां पर भ्रष्टाचार मुक्त व अनुशासित माहौल बनाकर रखेंगे।

उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और विपक्ष अग्निपथ योजना को बिना समझे बेवजह देश के युवाओं को बहकाने का प्रयास कर रहा है। आज का युवा जागरूक है इसलिए वह अपने भले-बुरे का फैसला करना भलीभांति से जानता है। देश का युवा कांग्रेस व अन्य विपक्ष दलों के बहकावे में आने वाला नहीं है। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से राष्टवादी ब्राहमण महासंघ के महामंत्री हरीश शर्मा, फरीदाबाद जिलाध्यक्ष जयभगवान शर्मा, जगदीष पाराशर आदि ब्राहमण समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे

श्रेयस पांचाल :- 9654189636

jantantratoday2022@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *