चिकित्सक दिवस पर जेआरसी के सहयोग से चिकित्सा शिविर
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एन आई टी तीन फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से छात्राओं के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा देश में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस तिथि को डॉ बिधान चंद्र की जयंती के रूप में चुना गया था। इस दिवस पर 1882 में भारत के एक महान चिकित्सक बिधान चंद्र रॉय का जन्म हुआ था। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी व प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस का थीम फ्रंट लाइन पर पारिवारिक डॉक्टर रखा गया है तथा इस दिवस को मनाने का उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टरों के अमूल्य योगदान के प्रति सम्मान व्यक्त करना है। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि इस दिवस को सर्वप्रथम बिधान चंद्र रॉय के सम्मान में स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके योगदान को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया गया था उन्होंने लोगों के लिए अपने जीवन का योगदान दिया। अनेकों लोगों का उपचार किया और लाखों लोगों को प्रेरित किया। इस के अतिरिकवह महात्मा गांधी के निजी चिकित्सक भी थे वर्ष 1976 में चिकित्सा, विज्ञान, सार्वजनिक मामलों, दर्शन, कला और साहित्य के क्षेत्रों में काम करने वाले प्रतिष्ठित व्यक्ति को पहचानने के लिए उनकी स्मृति में बीसी रॉय राष्ट्रीय पुरस्कार की स्थापना की गई थी। कोरोना जैसी महामारी में भी डॉक्टर्स दिन-रात रोगियों की सेवा में डटे रहे तथा अपने कर्तव्य को निभाते हुए कितने ही चिकित्सकों ने अपने जीवन को होम कर दिया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा, मौलिक मुख्याध्यापिका पूनम, अध्यापिका रेणु और मंजू सहित समस्त अध्यापकों ने छात्राओं की स्वास्थ्य जांच करवाई तथा स्वास्थ्य विभाग से आए हुए सभी चिकित्सकों और सदस्यों की राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन के सुखद भविष्य की कामना की।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 9654189636
jantantratoday2022@gmail.com