निगमायुक्त यशपाल यादव ने ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र के डिस्पोजलो का किया ओचक निरीक्षण
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
निगमायुक्त यशपाल यादव ने ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र के डिस्पोजलो का निरीक्षण किया जिसमे मुख्यत सैक्टर 17, सैक्टर 18, सैक्टर 7 और सीही के डिस्पोजल रहे । इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ श्री नरेन्द्र गुप्ता, माननीय एम.एल.ए., अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता व सहायक अभियंता थे।
निगमायुक्त ने अधिकारियो को निदेर्ष दिये की बाई पास रोड पर ग्रीन बेल्ट का इस्तमाल करते हुये ग्रीन वेल्ट पर एस.टी.पी. लगाने बारे हूड्डा के अधिकारियों से बात चीत करे, जिसके फलस्वरूप बाई पास रोड पर जलभराव समस्या से निजात मिल सके। इसके साथ – साथ जिन डिस्पोजलों पर कुछ कमी पाई गई उसको शीघ्र दुरूस्त करने के लिए निगमायुत ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष दिए एवं उन समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक करने को कहा .
निगमायुक्त ने आगे बताया कि आने वाले मानसून में पानी की निकासी के लिए निगम ने पूरे प्रबन्ध किए हुये है और किसी भी स्थिति को निपटने के लिए नगर निगम तैयार है ।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 9654189636
jantantratoday2022@gmail.com