सीजेएम श्रीमती सुकीर्ति गोयल ने बाल संस्थान का किया औचक निरीक्षण
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुकिर्ती गोयल ने बुधवार सायं बाल संस्थान का औचक निरीक्षण किया। सीजेएम सुकीर्ति ने बताया कि गांव तिगांव स्थित बाल गृह संस्थान प्रणव कन्या संघ में निरीक्षण किया। जहां पर बच्चों से संबंधित संस्थान के इंचार्ज से जानकारी ली।
वहां रह रहे बच्चों के स्वास्थ्य व शिक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहां पर संस्थान में कुल 10 बच्चों से भी निजी स्तर पर जानकारी ली। बाल संस्थान की इंचार्ज ने बताया कि बच्चों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं। बच्चों का ग्रीष्मावकाश प्रारंभ हो चुका है। अवकाश के दौरान बच्चों को स्वस्थ व एक्टिव रखने के लिए योगा, ड्रॉइंग व संगीत का अभ्यास करवाया जाता है।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 9654189636
jantantratoday2022@gmail.com