
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे/ अग्रवाल कॉलेज, बल्लभगढ़ के प्रबंधन विभाग द्वारा BBA, BBA (CAM) एवं MBA के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए एक भावनात्मक एवं उल्लासपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ख़ुशियों, आभार और शुभकामनाओं से भरपूर रहा, जो कॉलेज की समग्र विकास की सोच को दर्शाता है। यह समारोह चेयरमैन श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता एवं महासचिव श्री दिनेश गुप्ता के कुशल नेतृत्व में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना और दीपप्रज्वलन के साथ हुई, जो ज्ञान और बुद्धि का प्रतीक है। आमंत्रित अतिथियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक स्वरूप पौधे भेंट किए गए। विंग 1 के इंचार्ज डॉ. सचिन गर्ग ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनकी मेहनत व समर्पण की सराहना की। उन्होंने छात्रों को शैक्षणिक और कॉर्पोरेट क्षेत्र में उत्तमता हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, फैशनशो, खेलकूद और उपहारों का आदान-प्रदान जैसे रंगारंग आयोजन हुए। छात्रों की उत्साही भागीदारी ने इस शाम को अविस्मरणीय बना दिया।
डॉ. सीमा मालिक (विभागाध्यक्ष, वाणिज्य), सुश्री मोहिनी वर्मा (विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर साइंस) एवं डॉ. नीरू (कार्यवाहक प्राचार्य, लॉ कॉलेज फॉर वूमेन) की निर्णायक मंडली ने मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल के चयन की चुनौतीपूर्ण ज़िम्मेदारी निभाई। परिणाम की प्रतीक्षा अभी भी की जा रही है।
कार्यक्रम की एक खास आकर्षण था “सेल्फ़ी बूथ”, जहाँ छात्रों ने अपने कॉलेज जीवन की आख़िरी यादों को हँसी और मस्ती के साथ कैमरे में क़ैद किया।
प्रबंधन विभाग की डीन, डॉ. शिल्पा गोयल ने समापन भाषण में छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और भावुक शब्दों में उन्हें विदाई दी। उन्होंने छात्रों को जीवन में आगे बढ़ते रहने और सफलता की ऊँचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया।
इस भव्य कार्यक्रम की सफलता प्रबंधन विभाग के सभी शिक्षकों के सामूहिक प्रयास और समर्पण से संभव हो सकी। यह दिन सभी के लिए यादगार बन गया।
